CSK vs LSG: मुकाबले के बाद बातचीत करते नजर आए गंभीर और धोनी, वायरल हुआ-Video

CSK vs LSG: मुकाबले के बाद बातचीत करते नजर आए गंभीर और धोनी, वायरल हुआ-Video
X
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को अपने इस सीजन के दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार यानी 31 मार्च को लखनऊ बनाम चेन्नई (CSK vs LSG) के बीच इस सीजन का सातवां मुकाबला खेला गया।

खेल। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को अपने इस सीजन के दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार यानी 31 मार्च को लखनऊ बनाम चेन्नई (CSK vs LSG) के बीच इस सीजन का सातवां मुकाबला खेला गया। इस दौरान सीएसके ने पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 211 रनों का बड़ा लक्ष्य लखनऊ के खिलाफ रखा। जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद शानदार रही। चेन्नई की कमान रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के हाथों में हैं जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले को अंत में 6 विकेट से जीत लिया। बता दें कि, लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) इस सीजन में यह अपनी पहली जीत दर्ज की है।

गंभीर और धोनी ने की बात

मुकाबला खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को लखनऊ के मेंटर और भारतीय पूर्व स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhi) के साथ बातचीत करते देखा गया। इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने कुछ समय साथ गुजारा और बातें की। धोनी और गंभीर की बातचीत वाले वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। दोनों का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इसे काफी देखना भी पसंद कर रहे हैं। कई फैंस ने तो इसपर मीम्स भी बना दिए हैं।

मुकाबले का हाल

अगर इस मुकाबले की बात करें आखिरी दो ओवर में लखनऊ को 31 रनों की दरकार थी। इस दौरान 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए शिवम दुबे ने इस ओवर में 25 रन दे दिए और इस तरह लखनऊ ने इस मुकाबले में जीत दर्ज कर ली।

Tags

Next Story