CSK vs RR : राजस्थान रॉयल्स ने जीता मुकाबला, जोस बटकर बने मैन ऑफ द मैच

आईपीएल 2020 में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट मात दी। 126 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत में विकेट गवाए, जिसके बाद मैच चेन्नई के लिहाज से सकारात्मक रूप से बदला लेकिन इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने नाबाद खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।
जोस बटलर ने 48 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेली, और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं स्टीव स्मिथ ने 34 गेंदों में 26 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज दीपक चाहर और जोश हेजलवुड ने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की, और राजस्थान रॉयल्स के 3 विकेट जल्दी गिरा दिए। दीपक चाहर ने अपने 4 ओवरों में 18 रन दिए, और 2 विकेट चटकाए जबकि एक विकेट जोश हेजलवुड के नाम रहा।
राजस्थान रॉयल्स गेंदबाजों ने सीएसके को 125 पर रोका
चेन्नई सुपर किंग्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, टीम चाहती थी कि पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर लक्ष्य के रूप में राजस्थान को दिया जाए। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने अपना शिकंजा कसकर रखा, और चेन्नई सुपर किंग्स को 125 रनों पर रोक दिया। सीएसके के लिए रविंद्र जडेजा ने नॉट आउट 35 रनों की पारी खेली, जो टीम के लिए सर्वाधिक भी थी। वहीं अपना 200 वां मैच खेल रहे कप्तान एमएस धोनी 28 रन पर रन आउट हो गए।
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11 - एमएस धोनी, अम्बाती रायडू, शेन वाटसन, फाफ डुप्लेसिस, रविंद्र जडेजा, सैम करन, केदार जाधव, दीपक चाहर, पियूष चांवला, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड
Rajasthan Royals Playing 11 - बेन स्टोक्स, जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, रोबिन उत्थपा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, राजपूत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS