CSK vs RR : राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रनों से हराया

CSK vs RR : राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रनों से हराया
X
CSK vs RR : आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स (csk team) आज अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स (RR Teams) के लिए ये ओपनिंग मैच है। मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छी खबर है कि कप्तान स्टीव स्मिथ (steve smith) पूरी तरह फिट है, और मैच में खेलेंगे।

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2020 के अपने ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रनों से मात दी है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से सर्वाधिक रन संजू सैमसन ने खेली, उन्होंने मात्र 32 गेंदों में 72 रन बनाए। टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर 69 रन बनाए।

217 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स टीम 200 रन बना सकी, इसमें सबसे सर्वाधिक रन फाफ डुप्लेसिस ने बनाए। फाफ डुप्लेसिस ने 37 गेंदों पर 72 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मुकाबला शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा।

राजस्थान रॉयल्स ने बनाया था बड़ा स्कोर

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की, और स्कोर बोर्ड पर 217 रनों का विशाल स्कोर बनाया। राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से विकेट कीपर बल्लेबाजी संजू सैमसन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी, उन्होंने मात्र 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

राजस्थान रॉयल्स टीम अगर 200 रनों को पार कर पाई तो उसमे गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का भी अहम् रोल शामिल है, उन्होंने अंत में मात्र 8 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली। जोफ्रा आर्चर ने 20वें ओवर में 4 छक्के भी जड़े थे।

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11 रोबिन उत्थपा, यशस्वी जैस्वाल, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, डेविड मिलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11 - एमएस धोनी, मुरली विजय, रुतुराज गायकवाड़, शेन वाटसन, फाफ डुप्लेसिस, रविंद्र जडेजा, सैम करन, केदार जाधव, दीपक चाहर, पियूष चांवला, लुंगी निडी

Tags

Next Story