IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, टीम का प्रमुख खिलाड़ी हुआ चोटिल

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, टीम का प्रमुख खिलाड़ी हुआ चोटिल
X
इस आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अच्छी लय में नजर आ रही है। लेकिन टीम को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है।

खेल। इस आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम अच्छी लय में नजर आ रही है। लेकिन टीम को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। हैदराबाद के मुख्य कोच टॉम मूडी ने ने बताया कि वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के उस हाथ में फिर से चोट लगी है जिस हाथ से वह गेंदबाजी करते हैं। इसी वजह से उन्होंने चेन्नई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी गेंदबाजी नहीं की। बता दें कि, जब पहली बार सुंदर के हाथ में चोट लगी थी तब उन्होंने लगातार तीन मुकाबलों में बाहर रहने के बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए वापसी की थी। चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में फील्डिंग के दौरान उनके उनके उसी हाथ में फिर से एक बार चोट लग गई है। जिसकी वजह से वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से वह बाहर रह सकते हैं।

मुकाबले के दौरान टी नटराजन भी हुए चोटिल

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान तेज गेंदबाज टी नटराजन भी चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर रहे। इस वजह से केन विलियमसन को 5वें गेंदबाज के रूप में एडेन मार्कराम समेत शशांक सिंह से गेंदबाजी करवानी पड़ी। इस दौरान इन दोनों ही गेंदबाजों में चार ओवर में 46 रन दे डाले। इसी पर कोच मूडी ने कहा, जब आप अपने अहम गेंदबाज को गंवा देते हो तो यह टीम के सबसे बड़ा झटका होता है। चोट के कारण नटराजन भी कुछ वक्त के लिए मैदान में नहीं आए।

Tags

Next Story