डैरेन सैमी ने बताया- कैसी है पाकिस्ता‍न में विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था

डैरेन सैमी ने बताया- कैसी है पाकिस्ता‍न में विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था
X
डैरेन सैमी ने बताया कि पाकिस्‍तान में सुरक्षा की अच्‍छी व्‍यवस्‍था के चलते अब खिलाड़ी पाकिस्‍तान का दौरा करने के लिए किस तरह से आश्वस्‍त महसूस करते हैं।

खेल। 2009 में लाहौर (Lahore) में श्रीलंका टीम पर हुए हमले (Terror attack on Sri lankan team in pakistan) के बाद से पाकिस्तान (pakistan) की लंबे समय बाद क्रिकेट (Cricket) में वापसी हुई है। इस हमले के कारण पाकिस्तान में क्रिकेट खत्म सा हो गया था। यहां तक पाकिस्तान का खुद का घरेलू मैदान (Domestic Stadium) भी पाकिस्तान में ना हो कर यूएई (UAE) में बन गया था। लेकिन अब धीरे-धीरे वहां क्रिकेट लौट रहा है। और पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी के लिए कई लोगों ने अपना योगदान दिया। उन्हीं में से एक हैं पूर्व वेस्टइंडीज ऑलराउंडर डैरेन सैमी (Darren Sammy), जिनका पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी में अहम योगदान है।

बता दें कि उस हमले के बाद पाकिस्तामन ने अपने सभी मैच यूएई में खेले थे। 2018 और 2019 में पाकिस्ताीन में कुछ मैच यह देखने के लिए देश में करवाए गए कि क्याम विदेशी खिलाड़ियों के लिए यह सुरक्षित है या नहीं। जिसमें कुछ खिलाड़ियों ने पाकिस्ताशन जाने से मना कर दिया था, लेकिन सैमी उन विदेशी खिलाड़ियों में से एक रहे, जिन्हों ने पाकिस्ताोन का दौरा किया।

आश्वस्ता महसूस करते हैं खिलाड़ी

दरअसल एक इंटरव्यू में सैमी ने पाकिस्ता न में खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यिवस्था को लेकर खुलासे किए। जिसमें सैमी ने बताया कि पाकिस्ताटन में सुरक्षा की अच्छी् व्यंवस्था के चलते अब खिलाड़ी पाकिस्तारन का दौरा करने के लिए किस तरह से आश्वस्त् महसूस करते हैं। उन्हों ने कहा कि अब टीमें उस देश का दौरा कर रही है। मुझे याद है कि पीएसएल के दूसरे सीजन में एक छोटा सा कदम उठाया गया और लाहौर में फाइनल खेलने पहुंचे। मुझे लगता है कि यह सही दिशा में एक छोटा सा कदम था।

वहीं पूर्व कैरेबियाई खिलाड़ी ने कहा कि जब मेरे साथ हाशिम अमला बातचीत कर रहे थे तो किसी ने मुझसे पूछा कि पाकिस्तापन में अब और पांच साल पहले में क्याम अंतर है। मुझे लगता है कि पाकिस्तािन में अब खिलाड़ियों का आना बड़ा अंतर है। पांच साल पहले जब खिलाड़ी जाते थे तो वो पूछते थे कि क्यास उन्हेंक वहां जाना चाहिए और अब पूछते है कि क्यात वह वहां पर गोल्फ खेल सकते हैं या किन स्थाोनों पर डिनर के लिए जा सकते हैं।साथ ही उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर चल रही तमाम बातें अब दिमाग से जा रही है और यही हम चाहते थे।

Tags

Next Story