MS Dhoni का ये खास गुर सीखना चाहते हैं डेविड मिलर, जानिए क्या बोले मिलर

MS Dhoni का ये खास गुर सीखना चाहते हैं डेविड मिलर, जानिए क्या बोले मिलर
X
डेविड मिलर आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स टीम के प्लेयर है, वहीं इससे पहले वह किंग्स 11 पंजाब का हिस्सा रहे हैं। डेविड मिलर ने कहा कि वह महेंद्र सिंह धोनी के जैसी बल्लेबाजी करना चाहते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी आइडल के रूप में देखे जाते हैं। क्रिकेट में करियर बनाने वाले एमएस धोनी की खूबियों से बहुत कुछ सीख सकते हैं। लेकिन सिर्फ यंग क्रिकेटर ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेटर भी महेंद्र सिंह धोनी से बहुत कुछ सीखते हैं, और उनके जैसी बल्लेबाजी करना चाहते हैं।

उन्ही क्रिकटर्स की लिस्ट में शामिल है साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर। डेविड मिलर फिलहाल यूएई में हैं, और आईपीएल 2020 को लेकर तैयारियां कर रहे हैं। डेविड मिलर आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स टीम के प्लेयर है, वहीं इससे पहले वह किंग्स 11 पंजाब का हिस्सा रहे हैं। डेविड मिलर ने कहा कि वह महेंद्र सिंह धोनी के जैसी बल्लेबाजी करना चाहते हैं।

दबाव में भी कूल रहते हैं एमएस धोनी - डेविड मिलर

डेविड मिलर ने कहा कि उनमे भी कुछ खूबियां और कमियां होंगी ऐसा ही मेरे साथ भी होगा। डेविड मिलर ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी करते हैं, और मुश्किल परिस्थितियों में भी कूल बने रहते हैं।

Also Read - पाकिस्तान के विरुद्ध बॉल आउट में जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कही थी ये मजेदार बात

आपको बता दें कि एमएस धोनी को बैटिंग और फील्डिंग के समय भी बहुत कम बार गुस्सा करते हुए देखा जाता था और इसी वजह से उन्हें कैप्टन कूल नाम से पुकारा जाता था। डेविड मिलर ने क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा कि वह महेंद्र सिंह धोनी जैसे फिनिशर बनना चाहते हैं। डेविड मिलर एमएस धोनी की बैटिंग देखना भी एन्जॉय करते हैं।

Tags

Next Story