तेलुगु गाने पर David Warner की पत्नी कैंडिस का धमाकेदार डांस, अल्लू अर्जुन को भी आया पसंद- देखें वीडियो

David Warner And Wife Candice: कोरोनावायरस के चलते लगे लॉकडाउन (Lockdown Due To Coronavirus) में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर टिकटॉक (David Warner Tik Tok Video) पर अधिक सक्रिय हो गए हैं। डेविड वानर अपनी पत्नी कैंडिस (David Warner And WIfe Candice Dance) के साथ और बच्चों के साथ मिलकर इन दिनों खूब टिकटॉक एक्सपेरिमेंट (Tik Tok Experiment) कर रहे हैं और नए नए मजेदार वीडियो शेयर (Tik Tok Funny Video) कर रहे हैं। डेविड वार्नर ने ऐसा ही एक टिकटॉक वीडियो शेयर किया, इसमें डेविड वार्नर और उनकी पत्नी कैंडिस तेलुगु सांग (Telugu Songs Latest) पर धमाकेदार डांस कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी साउथ इंडियन सिनेमा (South Indian Actor) के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) पर फिल्माया गए गाने "Butta Bomma Song" तेलुगु सांग पर डांस कर रहे हैं, इसका वीडियो डेविड वार्नर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
डेविड वार्नर और उनकी पत्नी के तेलुगु गाने पर डांस के वीडियो को लाइक करते हुए अल्लू अर्जुन ने कमेंट कर लिखा- धन्यवाद। अल्लू अर्जुन को इस ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी के खुद के गाने पर किए गए डांस का वीडियो पसंद आया। इससे पहले भी डेविड वार्नर अपनी बेटी के साथ कटरीना कैफ के गाने चिकनी चमेली थिरकते हुए वीडियो शेयर किया था, जो खूब पसंद किया गया था।
View this post on InstagramIt's tiktok time #buttabomma get out of your comfort zone people lol @candywarner1
A post shared by David Warner (@davidwarner31) on
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS