IPL 2022: नहीं दिखेंगे आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में ये खिलाड़ी, यहां देखें पूरी लिस्ट

IPL 2022: नहीं दिखेंगे आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में ये खिलाड़ी, यहां देखें पूरी लिस्ट
X
आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। इस टूर्नामेंट के मुकाबले 26 मार्च से 29 मई तक खेले जाएंगे। हालांकि, इस टूर्नामेंट की शुरुआत में कई बड़े खिलाड़ी खेलते नजर नहीं आएंगे।

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। इस टूर्नामेंट के मुकाबले 26 मार्च से 29 मई तक खेले जाएंगे। हालांकि, इस टूर्नामेंट की शुरुआत में कई बड़े खिलाड़ी खेलते नजर नहीं आएंगे। जिनमे शामिल हैं डेविड वार्नर, पैट कमिंस समेत जॉनी बेयरस्टो और कगिसो रबाडा। ये सभी क्रिकेटर मार्च के आखिरी सप्ताह और अप्रैल की शुरुआत में अपने देश के लिए क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं। इस वजह के चलते शुरुआती कुछ आईपीएल के मुकाबलों से दूर रह सकते हैं ये खिलाड़ी। इसमें ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी तो पाकिस्तान के खिलाफ वनडे समेत टी-20 सीरीज के मुकाबलों में खेलेंगे। इसके बाद ये खिलाड़ी लगभग 12 अप्रैल से आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ सकते हैं। ऐसे में ये सभी क्रिकेटर आईपीएल के शुरुआती 4 मुकाबलों से दूर रह सकते हैं।

IPL 2022 के शुरुआती मुकाबलों में ना खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट


बता दें कि, साउथ अफ्रीका की टीम को 31 मार्च से 12 अप्रैल के बीच बांग्लादेश के खिलाफ 2 मुकाबलों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए आईपीएल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो रबाडा समेत मार्करम जैसे खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में खेल सकते हैं।

Tags

Next Story