ICC T20 World Cup को लेकर डेविड वार्नर का बड़ा बयान, कहा- मुश्किल है आयोजन!

ICC T20 World Cup को लेकर डेविड वार्नर का बड़ा बयान, कहा- मुश्किल है आयोजन!
X
ICC T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी, इसी को लेकर डेविड वार्नर ने कहा कि सभी को एक साथ लाना मुश्किल होगा। कोरोना वायरस एक देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है।

ICC T20 World Cup : कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट (Cricket Postponed Due To Coronavirus) फिलहाल किसी भी देश में क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है, और भविष्य में होने वाले आईसीसी (ICC) के बड़े आयोजनों पर भी खतरे की घंटी मंडरा रही है। ऐसा ही एक आईसीसी का बड़ा आयोजन है आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC T20 Cricket World Cup Australia), जिसका आयोजन इस वर्ष 18 अक्टूबर से 14 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होना है।

लेकिन कोरोनावायरस (Covid 19 In India) की वजह से अभी इसके आयोजन पर कुछ स्पष्ट नहीं है, और मौजूदा हालात को देखें तो इसके स्थगित होने की संभावनाएं अधिक है। ऑस्ट्रेलिया (Australian Cricket Team) के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) को भी लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप तय शेड्यूल (T20 Cricket World Cup 2020 Schedule) के अनुसार होना मुश्किल है। डेविड वार्नर ने ये बात रोहित शर्मा (Rohit sharma) के साथ लाइव इंस्टाग्राम वीडियो चैट में कही।

क्रिकेट वर्ल्ड कप में सभी टीमों को एक साथ लाना मुश्किल- डेविड वार्नर

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी, इसी को लेकर डेविड वार्नर ने कहा कि सभी को एक साथ लाना मुश्किल होगा। कोरोना वायरस एक देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है, और कोई देश इस स्थिति में अपने खिलाड़ियों को विदेश में खेलने नहीं जाने देगी।

Also Read- Harbhajan Singh ने Rohit Sharma को स्वीमिंग पूल में दिया धक्का, रोहित ने बताया कैसे हरभजन ने की थी प्लानिंग

कोरोनावायरस के कारण सभी देशों ने फिलहाल के लिए सभी विदेशी उड़ानों को रोक दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारीयों के अनुसार तो टीमों को मैनेज करना आसान है, लेकिन दर्शकों को मैनेज करना नहीं।

Tags

Next Story