बाहुबली बने David Warner ने टिकटॉक पर बोले ऐसे डायलॉग, वीडियो हुआ वायरल

बाहुबली बने David Warner ने टिकटॉक पर बोले ऐसे डायलॉग, वीडियो हुआ वायरल
X
David Warner Tik Tok Video : डेविड वार्नर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है, इस वीडियो में उनकी बेटी भी उनके साथ नजर आ रही है। इससे पहले डेविड वार्नर और उनकी पत्नी कैंडिस वार्नर ने साउथ मूवी के हीरो अल्लू अर्जुन के गाने Butta Bomma Song पर भी डांस वीडियो शेयर किया था, वो वीडियो भी खूब पसंद किया गया था।

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण लगे लॉकडाउन (Lockdown) में कई क्रिकेटर्स सोशल मीडिया (Cricketers Social Media) पर बहुत ज्यादा एक्टिव हो गए हैं, उनमे से एक हैं ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner)। डेविड वार्नर अपनी पत्नी (David Warner Wife Candice) और बच्चों के साथ इन दिनों सोशल मीडिया वीडियो ऐप टिक टॉक (David Warner Tik Tok Videos) पर खूब सक्रिय हैं, वह अकसर भारतीय फिल्मों के गाने और डायलॉग पर मजेदार टिक टॉक वीडियो (Tik Tok Funny Video) बनाते हैं, और अपने फैंस संग शेयर करते हैं।

ऐसा ही मजेदार वीडियो उन्होंने आज शेयर किया, इस वीडियो में डेविड वार्नर दुनिया की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार बाहुबली (Bahubali Movie Dialogue) के करैक्टर में बने हुए हैं। डेविड वार्नर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Tik Tok Viral Video) भी हो रहा है, इस वीडियो में उनकी बेटी भी उनके साथ नजर आ रही है। इससे पहले डेविड वार्नर और उनकी पत्नी कैंडिस वार्नर ने साउथ मूवी के हीरो अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Hero) के गाने Butta Bomma Song पर भी डांस वीडियो शेयर किया था, वो वीडियो भी खूब पसंद किया गया था।

Also Read- शुरू होगी Indian Cricket Team की प्रैक्टिस, BCCI तैयार कर रही है प्लान!

View this post on Instagram

Guess the movie!! @sunrisershyd

A post shared by David Warner (@davidwarner31) on


Tags

Next Story