David Warner ने की भारतीय फैंस की तारीफ, कहा- भारत के लोग बनाते हैं अलग माहौल

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण क्रिकेट से जुड़े सभी टूर्नामेंट स्थगित (Cricket Postponed) है, सभी क्रिकेटर्स पिछले डेढ़ महीनों से अधिक समय से अपने घरों में सारा समय व्यतीत कर रहे हैं। इस दौरान कई क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर लाइव (Cricketers Live Video Chat) जुड़ रहे हैं, और इसी कड़ी में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ((Australian Batsman) डेविड वार्नर (David Warner) और भारतीय हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जुड़े।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने डेविड वार्नर (David Warner) से कहा कि उन्हें सबसे अधिक मजा ऑस्ट्रेलिया (Australian Cricket Team) के विरुद्ध खेलने में ही आता है, वहीं डेविड वार्नर ने भी भारत (Indian Cricket Team) को अपनी पसंदीदा प्रतिद्वंदी टीम बताया।
डेविड वार्नर बोले भारत में खेलना है पसंद
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा कि उन्हें सबसे अधिक मजा भारत के खिलाफ (Australia Vs Indian Cricket Match) खेलने में ही आता है। डेविड वार्नर ने इस दौरान भारतीय प्रशंसकों (Indian Cricket Fans) की भी जमकर तारीफ की। डेविड वार्नर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम जब भी ऑस्ट्रेलिया का दौरा (Indian Cricket Team In Australia) करती है, तो स्टेडियम में भारी संख्या में भारतीय प्रशंसक पहुंचते हैं। डेविड ने कहा कि भारत के प्रशंसक में जोश होता है, और इस खेल के प्रति जुनूनी होते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान हैं डेविड वार्नर
डेविड वार्नर के चाहने वालों में भारतीय भी बड़ी संख्या (David Warner Indian Fans) में शामिल है। अगर इस समय कोरोनावायरस का प्रकोप नहीं होता तो डेविड वार्नर भारत में भी आईपीएल (Indian Premier League) खेल रहे होते। डेविड वार्नर आईपीएल में सनराइजर्स टीम (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान है। डेविड वार्नर आईपीएल में अबचार 4 शतक (David Warner Ipl Century) लगा चुके हैं, और आईपीएल इतिहास (IPL History) में सर्वाधिक सेंचुरी लगाने के रिकॉर्ड (Most IPL Century) में गेल (Chris Gayle) और विराट (Virat Kohli) के बाद तीसरे नंबर पर हैं। डेविड वार्नर ने आईपीएल में अब तक 126 मैच खेले हैं (David Warner IPL Stats), जिसमे उनके नाम कुल 4706 रन हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS