IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल प्लेऑफ से रह सकती है बाहर, पूर्व कप्तान ने बताई वजह

आईपीएल 2020 में अब गिनती के मैच बचे हुए हैं, लेकिन अभी भी प्लेऑफ की जंग चल रही है और इसी वजह से आईपीएल 2020 काफी चर्चित सीजन रहने वाला है। आईपीएल 2020 की शुरुआत से धूम मचा रही दिल्ली कैपिटल्स टीम के अंतिम कुछ मैच बहुत खराब रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स को हार की हैट्रिक से गुजरना पड़ा है, और अब ये नौबत आ गई है कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के लाले पड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
मुंबई के विरुद्ध भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम मानो बिखर सी गई, और पहले ओवर में शिखर धवन के रूप में अपना पहला विकेट गवायां। दिल्ली कैपिटल्स के शुरूआती बल्लेबाजी विफल साबित हुई, और शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, रिषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस आदि बड़े बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। दिल्ली कैपिटल्स को लेकर पूर्व श्रीलंका कप्तान का बयान आया है, जिसमे उन्होंने कहा कि अगर इस तरह दिल्ली का टॉप आर्डर रहा तो टीम आईपीएल प्लेऑफ से भी बाहर हो सकती है।
किंग्स 11 पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कर सकती है क्वालीफाई
पूर्व क्रिकेटर कुमार संगाकारा ने एक लाइव प्रोग्राम में कहा कि दिल्ली कैपिटल्स को अगर जीतना है तो उसके शुरूआती बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना ही पड़ेगा, जबकि पिछले कुछ मैचों में टॉप आर्डर सफल नहीं हो सका है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके अनुसार विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी और लोकेश राहुल की कप्तानी वाली किंग्स 11 पंजाब टीम आईपीएल 2020 की टॉप 4 टीम में शामिल हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS