DC vs KKR : कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जरुरी जीत, देखिए श्रेयस अय्यर और मॉर्गन की संभावित प्लेइंग 11

DC vs KKR : कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जरुरी जीत, देखिए श्रेयस अय्यर और मॉर्गन की संभावित प्लेइंग 11
X
DC vs KKR : केकेआर टीम में सुनील नारायण की वापसी हो सकती है, वह पिछले 2 मुकाबलों में नहीं खेले हैं जिसकी कमी टीम के प्रदर्शन पर भी नजर आई है। केकेआर और डीसी कल अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगी।

आईपीएल 2020 में शनिवार को होने वाले डबल हेडर में पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। बतौर कप्तान इयोन मॉर्गन और श्रेयस अय्यर आमने सामने होंगी, दोनों ही टीमों को पिछले मुकाबले में हारी झेलनी पड़ी थी।

लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की स्थिति अच्छी है, और वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को प्ले ऑफ में जाने की उम्मीदें बचाए रखने के लिए हर मुकाबले में जीत जरुरी है।

शनिवार को होने वाले मुकाबले में केकेआर टीम में सुनील नारायण की वापसी हो सकती है, वह पिछले 2 मुकाबलों में नहीं खेले हैं जिसकी कमी टीम के प्रदर्शन पर भी नजर आई है। केकेआर और डीसी कल अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11 (संभावित) - शुभमण गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, पैट कमिंस, शिवम् मावि, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्युसन, कुलदीप यादव, सुनील नारायण

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11 (संभावित) - शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, रिषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, सैम्स, आश्विन, कागिसो रबाडा, तुषार

Tags

Next Story