DC vs KXIP : किंग्स 11 पंजाब ने जीता मुकाबला, निकोलस पूरन ने खेली मैच विनिंग पारी

आईपीएल 2020 में मंगलवार को हुए मुकाबले में किंग्स 11 पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 गेंदें शेष रहते 5 विकेट से हराया। 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स 11 पंजाब टीम की शुरुआत खासा अच्छी नहीं रही, और लोकेश राहुल 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद आए क्रिस गेल, जिन्होंने छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेलकर जीत के अंतर को बहुत कम कर दिया।
क्रिस गेल ने 13 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 29 रन बनाए, उन्हें रविचंद्रन आश्विन ने आउट किया। इसके बाद निकोलस पूरन ने 53 रनों की धुआंधार पारी खेलकर आउट होने से पहले टीम की जीत लगभग पक्की की। आज ग्लेंन मैक्सवेल भी सयंम के साथ खेले, लेकिन अंत में गैर जरुरी शॉट खेलकर आउट हो गए। अंत में दीपक हुड्डा की समझदारी वाली बल्लेबाजी, और जिमी नीशाम के छक्के की मदद से किंग्स 11 पंजाब टीम ने जीत दर्ज की।
दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए थे 164
दिल्ली कैप्टिकल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 164 रन बनाए हैं। ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने इतिहास रचते हुए आईपीएल में लगातार 2 शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध नाबाद 101 रन बनाए थे, और आज किंग्स 11 पंजाब के विरुद्ध भी नाबाद 106 रनों की पारी खेली है।
किंग्स 11 पंजाब के बल्लेबाजों को देखें तो उनके सामने 165 रनों का लक्ष्य ज्यादा बड़ा नजर नहीं आता। पंजाब के गेंदबाजों ने अंत में शानदार गेंदबाजी की, जिसकी बदौलत टीम दिल्ली को 164 रनों पर रोक सकी।
Toss - श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
किंग्स 11 पंजाब टीम प्लेइंग 11 - लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, ग्लेंन मैक्सवेल, जिमी नीशाम, मुरुगन आश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11 - शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, रिषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, सैम्स, आश्विन, कागिसो रबाडा, तुषार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS