DC Vs LSG: आखिर क्यों छीनी गई Anrich Nortje से गेंद, सामने आई चौकाने वाली वजह

DC Vs LSG: आखिर क्यों छीनी गई Anrich Nortje से गेंद, सामने आई चौकाने वाली वजह
X
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capiltas) के अनुभवी गेंदबाज एनरिच नार्खिया (Anrich Nortje ) को उनकी तेज गति के लिए जाना जाता है। लेकिन उन्होंने लखनऊ के खिलाफ अपने पहले ही मुकाबले में सभी को निराश कर दिया।

खेल। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capiltas) के अनुभवी गेंदबाज एनरिच नार्खिया (Anrich Nortje ) को उनकी तेज गति के लिए जाना जाता है। लेकिन उन्होंने लखनऊ के खिलाफ अपने पहले ही मुकाबले में सभी को निराश कर दिया। हुआ ऐसा कि एनरिच नार्खिया को उनके चलते ओवर के दौरान ही अंपायर ने गेंदबाजी करने से रोक लिया। दिल्ली कैपिटल्स की पारी का 14वां ओवर डालने आए नार्खिया ने अपने एक ही ओवर में दो नो बॉल फेंकी थी। इसी वजह के चलते उन्हें अंपायर ने गेंदबाजी करने से मना लार दिया और उनके ओवर की बाकी बची गेंदें कुलदीप यादव ने डाली।

एनरिच नार्खिया ने की थी खराब गेंदबाजी

गौरतलब है कि, एनरिच नार्खिया का प्रदर्शन लखनऊ के खिलाफ हुए इस मुकाबले में बेहद खराब रहा। इस दौरान 2.2 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 35 रन खर्च किए। हो सकता है इसी वजह से दिल्ली कैपिटल्स (DC) को लगातार दूसरी हार मिली हो। अगर पॉइंट्स टेबल (Points Table) की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स 2 अंकों के साथ 7वे नंबर पर काबिज है। दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की स्थिति देखें तो टीम पॉइंट्स टेबल में 4 मैचों में से 3 में जीत दर्ज करने के बाद तीसरे नंबर पर काबिज है।

Tags

Next Story