IPL 2020 Final : दिल्ली कैपिटल्स को हराकर मुंबई इंडियंस बनी चैंपियन, ट्रेंट बोल्ट बने मैन ऑफ द मैच

IPL 2020 Final : दिल्ली कैपिटल्स को हराकर मुंबई इंडियंस बनी चैंपियन, ट्रेंट बोल्ट बने मैन ऑफ द मैच
X
IPL 2020 Final : मैच के विनर रहे गेंदबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स को मात्र 156 रनों पर रोक दिया। मैच के तीसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने मार्कस स्टोइनिस को बोल्ड कर पहली गेंद से मैच पर काबू बनाए रखा। वहीं जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड ने भी शानदार गेंदबाजी...

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 खिताब अपने नाम कर लिया है, टीम ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी। मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने मैच विनिंग पारी खेली, रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली।

रोहित शर्मा में अपनी पारी में 4 छक्के जड़े, और जब वह आउट हुए तब मुंबई इंडियंस की जीत लगभग पक्की हो चुकी थी। मुंबई इंडियंस ने इतिहास में सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने का अपना रिकॉर्ड कायम रखा है, मुंबई इंडियंस का यह आईपीएल इतिहास का पांचवा टाइटल है।

ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंदबाजी

मैच के विनर रहे गेंदबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स को मात्र 156 रनों पर रोक दिया। मैच के तीसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने मार्कस स्टोइनिस को बोल्ड कर पहली गेंद से मैच पर काबू बनाए रखा। वहीं जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड ने भी शानदार गेंदबाजी कर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा।

Toss : श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

Mumbai Indians Playing 11 : रोहित शर्मा (कप्तान) क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नेथन कुल्टर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव

Delhi Capitals Playing 11 : श्रेयस अय्यर (कप्तान) दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11 संभावित : शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस, अजिंक्या रहाणे, शिमरॉन हेटमायर, रिषभ पंत, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, रविचंद्रन आश्विन, एनरिच नॉर्टजे

Tags

Next Story