DC vs SRH : सनराइजर्स हैदराबद ने जीता मुकाबला, दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों से हराया

आईपीएल 2020 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों से करारी मात दी। मंगलवार को हैदराबाद के कप्तान अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे थे, और उनके लिए इससे बेहतर तोहफा और कुछ नहीं हो सकता था।
दिल्ली कैपिटल्स पर इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2020 के प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है। सनराइजर्स हैदराबाद के अगले दो मुकाबले मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होने है।
रिद्धिमान साहा की ताबड़तोड़ पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने दिल्ली कैपिटल्स गेंदबाजों की शुरुआत से धुनाई शुरू कर दी। आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे डेविड वार्नर ने एनरिच नॉर्टजे, कागिसो रबाडा के ओवरों में शानदार शॉट्स लगाए। डेविड वार्नर के साथ ओपनिंग पर उतरे रिद्धिमान साहा ने भी बखूभी साथ निभाया।
डेविड वार्नर जब आउट हुए तब सनराइजर्स हैदराबाद टीम का स्कोर दसवे ओवर में 107 रन था। डेविड वार्नर ने 34 गेंदों में 66 रन बनाए, वहीं रिद्धिमान साहा ने 45 गेंदों में 87 रन बनाए। रिद्धिमान साहा ने पारी में 2 छक्के और 12 चौके जड़े। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11 : शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, एनरिच नॉर्टजे, आश्विन, कागिसो रबाडा, तुषार देशपांडे
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11 - डेविड वार्नर (कप्तान) मनीष पांडेय, विजय शंकर, रिधिमान साहा, शाहबाज नदीम, केन विलियम्सन, अब्दुल समद, जैसन होल्डर, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS