DC vs SRH : दिल्ली कैपिटल्स के पास है हैदराबाद की गेंदबाजी का तोड़, देखिए कैसे जीत सकती है मुकाबला

DC vs SRH : दिल्ली कैपिटल्स के पास है हैदराबाद की गेंदबाजी का तोड़, देखिए कैसे जीत सकती है मुकाबला
X
DC vs SRH : अगर दिल्ली कैपिटल्स टीम अपनी रणनीति में बदलाव करें तो वह सनराइजर्स हैदराबाद को मात दे कर आईपीएल फाइनल में प्रवेश कर सकती है। वैसे आपको बता दें कि अगर दिल्ली कैपिटल्स ने कल सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया तो, यह पहली बार होगा जब दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेलती हुई नजर आएगी

आईपीएल 2020 में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाना है। बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर के सामने होने डेविड वार्नर, जो पिछले मुकाबलों में विराट कोहली की आरसीबी और मुंबई इंडियंस को हराकर यहां पहुंचे हैं। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच तुलना करें तो डेविड वार्नर की हैदराबाद टीम मजबूत नजर आ रही है और मैच जीतने की प्रबल दावेदारी है। अगर दिल्ली कैपिटल्स टीम अपनी रणनीति में बदलाव करें तो वह सनराइजर्स हैदराबाद को मात दे कर आईपीएल फाइनल में प्रवेश कर सकती है। वैसे आपको बता दें कि अगर दिल्ली कैपिटल्स ने कल सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया तो, यह पहली बार होगा जब दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेलती हुई नजर आएगी।

दिल्ली कैपिटल्स को निकालना होगा हैदराबाद की गेंदबाजी का तोड़

कल प्लेऑफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को चाहिए कि वह 2 ऐसे गेंदबाजों को चुने जिन्हे वह बड़े शॉट्स लगा सकती है, इसमें वह संदीप शर्मा और शाबाद नदीम को पिक कर सकते हैं। हालांकि संदीप शर्मा की गेंदों पर बड़े शॉट्स लगाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन अगर शिखर धवन अजिंक्य रहाणे श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज अच्छे शॉट्स सिलेक्शन करें तो वह संदीप शर्मा की गेंदों पर आसानी से रन बतौर सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स को चाहिए होगा कि वह राशिद खान और जेसन होल्डर की गेंदों पर हवाई शॉट्स लगाने की बजाय जमीनी शॉट्स लगाने को देखें, और बैटिंग रोटेट करते रहे। अगर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी, तो लक्ष्य 160 से ऊपर का होना चाहिए और तभी टीम हैदराबाद से जीत दर्ज कर सकती है। वहीं अगर कल रिद्धिमान साहा फिट होकर प्लेइंग 11 में आ जाते हैं तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए और मुश्किलें बढ़ने वाली है।

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11 (संभावित) : डेविड वार्नर, एस गोस्वामी, मनीष पांडेय, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, शादाब नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11 (संभावित) : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, आर आश्विन, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे

Tags

Next Story