IPL जीसी के लिए बने रहेंगे डालमिया, सलिल अंकोला पर फैसला विश्व कप 2023 के बाद

IPL जीसी के लिए बने रहेंगे डालमिया, सलिल अंकोला पर फैसला विश्व कप 2023 के बाद
X
आईपीएल अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल और सीएबी के पूर्व अध्यक्ष अविषेक डालमिया को बीसीसीआई की वार्षिक आम सभा की बैठक में एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग में गवर्निंग काउंसिल के लिए चुना गया है। वहीं, सलिल अंकोला पर फैसला वर्ल्ड कप के बाद फैसला लिया जाएगा।

IPL 2024: भारतीय क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएबी अध्यक्ष अविषेक डालमिया और वर्तमान आईपीएल अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल इस वर्ष भी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में फिर से चुना गया है। इसको लेकर मिल रही जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इसको लेकर बीते सोमवार को गोवा में बैठक हुई थी। इसी दौरान यह निर्णय लिया गया। इसके अलावा एजीएम (AGM) में इस मीटिंग में कई बड़े फैसले भी लिए गए हैं। इसकी सार्वजनिक घोषणा अभी बाकी है। बताया जा रहा है कि क्रिकेट समितियों और उप-समितियों के लिए नामों की सूची सदन द्वारा सौंपे गए पदाधिकारियों द्वारा तैयार की जाएगी। इसके साथ ही लोकपाल-सह-नैतिक अधिकारी अपने अनुबंध के अनुसार बने रहेंगे जो अगले साल समाप्त होने वाला है। बता दें कि लोकपाल-सह-नैतिक अधिकारियों का कार्यकाल जून, 2024 में समाप्त होगा।

सलिल अंकोला पर फैसला वर्ल्ड कप के बाद

आईसीए के चुनाव के बाद सलिल अंकोला पर फैसला किया जाएगा। फिलहाल सलिल अंकोला विश्व कप तक चयनकर्ताओं में बने रहेंगे। हालांकि वर्ल्ड कप के बाद उनकी जगह लेने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। जल्द ही इसपर फैसला लिया जाएगा। इसको लेकर यह कहा जा रहा है कि जबतक वर्ल्ड कप समाप्त नहीं हो जाता तबतक कोई भी चयनकर्ता नहीं बदला जाएगा। इसके साथ ही एजीएम ने बीसीसीआई की वित्तीय कमाई के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि द्विपक्षीय श्रृंखला के के दौरान मीडिया अधिकारों से प्रति मैच बीसीसीआई की लगभग ₹67 करोड़ की कमाई होने की उम्मीद है।

Also Read: IND vs AUS: राजकोट में खेला जाएगा तीसरा वनडे, जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम

Tags

Next Story