इस भारतीय क्रिकेटर ने छोड़ी टीम, क्रुणाल पांड्या से हुआ था झगड़ा

इस भारतीय क्रिकेटर ने छोड़ी टीम, क्रुणाल पांड्या से हुआ था झगड़ा
X
दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या का आपस में झगड़ा हुआ जिसके कारण वह इस साल टीम काे बायो-बबल छोड़कर चले गए थे और बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें इसके लिए निलंबित कर दिया।

खेल। भारत की दो क्रिकेट टीम विदेशी जमीन पर अगले कुछ दिनों के लिए बेहद व्यस्त हैं। जहां सीनियर टीम विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में इंग्लैंड (England) के खिलाफ अगले महीने 4 अगस्त से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी तो वहीं दूसरी टीम शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में 18 जुलाई को खेलेगी। वहीं इसके बाद सितंबर से घरेलू क्रिकेट सीजन (Domestic cricket season) शुरु हो जाएगा और साथ ही आईपीएल (IPL) के बाकी बचे मैच भी खेले जाएंगे। इतने व्यस्त सीजन की शुरुआत होने से पहले ही एक भारतीय युवा क्रिकेटर ने अपनी टीम ही छोड़ दी है।

ये क्रिकेटर और कोई नहीं बल्कि ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) हैं, जिन्होंने अपनी घरेलू क्रिकेट में अपने राज्य की टीम बड़ौदा को छोड़ने का फैसला किया है। वजह है बडौदा क्रिकेट टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya), जो इस वक्त श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर हैं। दरअसल दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या का आपस में झगड़ा हुआ। जिसके कारण वह इस साल टीम का बायो-बबल छोड़कर चले गए थे और बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें इसके लिए निलंबित कर दिया था।

बता दें कि 26 साल के दीपक 2013 से बड़ौदा टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वह इस साल की शुरुआत में ही विवादों में आ गए थे। जब उनका और टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या का टीम कैंप में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही झगड़ा हो गया था। वहीं दीपक ने आरोप लगाया था कि क्रुणाल ने उनके साथ बदतमीजी की और गालियां भी दीं। इसके चलते उन्होंने टूर्नामेंट छोड़ दिया और वह घर चले गए।

राजस्थान के लिए खेलेंगे हुड्डा

इस पूरे विवाद के बाद हुड्डा ने इस टीम को ही छोड़ने का फैसला किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार दीपक को बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) की तरफ से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिल गया है। इस दौरान दीपक हुड्डा ने कहा कि ये उनके लिए काफी दुखद है, क्योंकि उन्होंने अब तक अपने करियर में इसी टीम के लिए खेला है। साथ ही दीपक ने बताया कि उन्होंने अपने कोच और परिवार से बात की और फैसला लिया की वह इस टीम को छोड़ राजस्थान की टीम का रुख करेंगे। जहां से वह इस सीजन में रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेंगे।

BCA को इरफान पठान ने सुनाई खरी-खरी

वहीं हुड्डा के बड़ौदा छोड़ने के फैसले पर टीम के पूर्व खिलाड़ी और भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान भी बेहद नाराज हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, " दीपक हुड्डा अगले 10 साल तक इस टीम के लिए अच्छे साबित हो सकते थे।" साथ ही उन्होंने कहा कि कितने क्रिकेट एसोसिएशन ऐसे खिलाड़ी को छोड़ेंगे जो भारतीय टीम के संभावितों की सूची में हो? दीपक का बड़ौदा क्रिकेट छोड़ना बड़ा नुकसान है। वह अभी युवा हैं और आसानी से अगले 10 साल तक अपनी सेवा दे सकते थे। बड़ौदा का होने के नाते, ये बेहद घटिया है।"

हुड्डा का क्रिकेट करियर

दीपक हुड्डा ने 2013 में टी20 टूर्नामेंट से बड़ौदा के लिए अपना डेब्यू किया था और 2014 में इसी टीम के लिए रणजी ट्रॉफी में भी अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से ही वह टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 46 फर्स्ट क्लास मैचौं में अभी तक 42 से ज्यादा की औसत से 2908 रन बनाए हैं, इसमें 9 शतक भी शामिल हैं। वहीं 68 वनडे मैचों में 3 शतक की मदद से 2 हजार से ज्यादा रन ठोके। हुड्डा आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा भी हैं।

Tags

Next Story