IPL 2020 : मार्कस स्टोइनिस का कैच छोड़ना पड़ा टीम को महंगा, इसके बाद हुई रनों की बरसात

IPL 2020 : मार्कस स्टोइनिस का कैच छोड़ना पड़ा टीम को महंगा, इसके बाद हुई रनों की बरसात
X
IPL 2020 : संदीप शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे, और बल्लेबाजी पे थे मार्कस स्टोइनिस। मार्कस स्टोइनिस के लिए स्पेशल फील्डिंग सजा रखी थी और सिली मिड ऑन पर जेसन होल्डर तैनात थे। हैदराबाद की ट्रिक काम भी कर गई

IPL 2020 फाइनल में प्रवेश के लिए दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन के साथ आज आईपीएल 2020 में पहली बार मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी करने आए।

बतौर ओपनर मार्कस स्टोइनिस ने शानदार भूमिका निभाई, और मात्र 27 गेंदों में 38 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस की इस पारी में 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। हालांकि मार्कस स्टोइनिस की किस्मत ने उनका साथ दिया, नहीं तो वह मात्र 3 रन पर आउट होकर पवेलियन भी लौट सकते थे।

जेसन होल्डर ने छोड़ा कैच

संदीप शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे, और बल्लेबाजी पे थे मार्कस स्टोइनिस। मार्कस स्टोइनिस के लिए स्पेशल फील्डिंग सजा रखी थी और सिली मिड ऑन पर जेसन होल्डर तैनात थे। हैदराबाद की ट्रिक काम भी कर गई, और मार्कस स्टोइनिस ने सीधा गेंद जेसन होल्डर के हाथों की तरफ मार दी। जेसन होल्डर के हाथ से झटककर गेंद गिर गई, और मार्कस स्टोइनिस को मात्र 3 रन के स्कोर पर जीवन दान मिला।


मार्कस स्टोइनिस ने इसके बाद लगातार 2 गेंदों में 2 चौके जड़े, और अगले ओवर में जेसन होल्डर के ओवर पर भी खूब रन बरसाए। जेसन होल्डर का विकेट राशिद खान ने चटकाया, और उन्हें 38 रनों पर पवेलियन भेजा। हालांकि दूसरे छोर से शिखर धवन ने बड़े शॉट्स लगाना जारी रखा।

Tags

Next Story