IPL 2020 Purple Cap Winner : कागिसो रबाडा के नाम सबसे ज्यादा विकेट, इन 5 गेंदबाजों का चला जादू

आईपीएल 2020 के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस आमने सामने हुई, मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। मैच की पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने मार्कस स्टोइनिस के रूप में पहला विकेट चटकाया, उन्होंने आईपीएल 2020 फाइनल मैच में कुल 3 विकेट चटकाए।
वहीं आईपीएल के 13वें सीजन के लिए पर्पल कैप के प्रबल दावेदार जसप्रीत बुमराह ने मैच में कसी हुई गेंदबाजी की, लेकिन एक भी विकेट अपने खाते में नहीं जोड़ सके। जसप्रीत बुमराह ने फाइनल मैच में 4 ओवरों में 28 रन दिए, उनके नाम कोई विकेट नहीं आया। इसी के साथ आईपीएल 2020 पर्पल कैप विनर कागिसो रबाडा बन बने हैं।
कगिसो रबाडा पर्पल कैप विनर आईपीएल 2020
कागिसो रबाडा आईपीएल 2020 के पर्पल कैप विनर बन गए हैं, कागिसो रबाडा ने आईपीएल 2020 के सीजन में 30 विकेट चटकाने के साथ इस खिताब को अपने नाम किया। कागिसो रबाडा ने आईपीएल 2020 में कई मैचों में मैच विनिंग स्पेल डालें, और इसी बदौलत दिल्ली कैपिटल्स पहली बार आईपीएल 2020 के फाइनल में भी पहुंची।
आईपीएल 2020 टॉप 5 गेंदबाज
कागिसो रबाडा के बाद दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम आता है, जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2020 में कुल 15 मैच खेले और उनमे कुल 27 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने मात्र 6.73 की इकॉनमी से रन दिए।
3 : ट्रेंट बोल्ट आईपीएल 2020
ट्रेंट बोल्ट आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज रहे, उन्होंने 15 मैचों में 457 रन देकर कुल 25 विकेट हासिल किए। ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस के लिए शुरूआती ओवरों में विकेट चटकाकर हमेशा विरोधी टीम की बल्लेबाजी को धराशाई करने का कार्य किया।
4 : युजवेंद्र चहल आईपीएल 2020
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2020 में कुल 21 विकेट हासिल किए, और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए। चहल ने आरसीबी को अपने दम पर कई हारी पारियों में जीत दिलाई, जिसमे किंग्स 11 पंजाब के विरुद्ध मिली जीत सबसे यादगार रही।
5 : राशिद खान आईपीएल 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS