Delhi Capitals के विदेशी गेंदबाज को आ रही है पत्नी की याद, लिखा ये संदेश

तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे (Anrich Nortje) दिल्ली कैपिटल्स में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल हुए, वह अपना पहला आईपीएल सीजन खेल रहे हैं। एनरिच नॉर्टजे ने अपने पहले सीजन में ही शानदार कारनामा किया, और आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गति की गेंद डालने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।
एनरिच नॉर्टजे ने कल राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध खेलते हुए आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद डाली, जो 156.22 kmph स्पीड की थी। हालांकि इस गेंद पर बल्लेबाज ने चौका मारा।
स्टार गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे का सफर आईपीएल 2020 में शानदार जा रहा है, लेकिन फिर भी उन्हें एक बात का गम जरूर है कि उनकी पत्नी उनके साथ यूएई में नहीं है। एनरिच नॉर्टजे ने कल इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी संग फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मै तुम्हे बहुत मिस कर रहा हूं।
एनरिच नॉर्टजे ने कल राजस्थान रॉयल्स के साथ हुए मुकाबले में 4 ओवरों में 33 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे। एनरिच नॉर्टजे को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS