मांकडिंग विवाद पर आर आश्विन ने दिया फ्री बॉल का सुझाव, जानिए क्या है नियम

मांकडिंग विवाद पर आर आश्विन ने दिया फ्री बॉल का सुझाव, जानिए क्या है नियम
X
R Ashwin : आर अश्विन के इस रन आउट को लेकर दो पक्ष सामने आए थे, कई लोग आर अश्विन के इस रन आउट को खेल भावना के विपरीत बता रहे थे तो कई लोग उनके सपोर्ट में थे। सपोर्ट कर रहे लोगों का तर्क था कि ये नियम है, और बल्लेबाज का अतिरिक्त बचाव क्यों किया जाना चाहिए।

आईपीएल 2020 की शुरुआत होने में 1 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है, सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी है। आईपीएल 2020 से पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम के सदस्य रविचंद्रन अश्विन ने एक सुझाव दिया है, और कहा कि फ्री हिट जिस तरह बल्लेबाजों के हित में होती है उस तरह गेंदबाजों के लिए भी फ्री बॉल का नियम होना चाहिए। दरअसल ये बात उन्होंने उस विवाद को लेकर कही जब उनसे जुड़ा हुआ विवाद एक बार फिर चर्चा में आया।

आईपीएल 2019 में जब आर अश्विन किंग्स 11 पंजाब के खिलाड़ी थे, उस समय राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध एक मैच में उन्होंने जोस बटलर को विवादित रन आउट कर दिया था। हालांकि आर अश्विन ने इसमें कुछ चीटिंग नहीं की, और नियम के अनुसार ही अंपायर से आउट की अपील की और बल्लेबाज को पवेलियन भेजा।

खेल भावना पर उठने लगे सवाल

आर अश्विन के इस रन आउट को लेकर दो पक्ष सामने आए थे, कई लोग आर अश्विन के इस रन आउट को खेल भावना के विपरीत बता रहे थे तो कई लोग उनके सपोर्ट में थे। सपोर्ट कर रहे लोगों का तर्क था कि ये नियम है, और बल्लेबाज का अतिरिक्त बचाव क्यों किया जाना चाहिए।

Also Read - जानिए IPL में अब तक MS Dhoni, Virat Kohli और Rohit Sharma के बतौर कप्तान रिकॉर्ड

आर आश्विन ने दिया फ्री बॉल का सुझाव

रविचंद्रन अश्विन ने सुझाव दिया है कि जब गेंदबाज मांकडिंग करे (इस नियम के अनुसार नॉट स्ट्राइक वाला बल्लेबाज क्रीज से आगे निकल जाए) करे तो गेंदबाज को फ्री बॉल मिलनी चाहिए, इसके तहत अगर इस गेंद पर बल्लेबाज आउट होगा तो 5 रनों को काट लिया जाएगा। लोग सिर्फ इस नजर से क्रिकेट नहीं देखें कि गेंदबाजों पर बल्लेबाज बड़े बड़े शॉट लगाए।

Tags

Next Story