IPL 2020 जीतेगी दिल्ली कैपिटल्स टीम, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को उम्मीद

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के आगाज का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, इस बीच क्रिकेट फैंस अपनी अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट करने के लिए तैयार है। सोशल मीडिया, दोस्तों आदि के बीच इस बात की बहस छिड़ चुकी है कि आखिर आईपीएल 2020 की विनर टीम कौन सी बनेगी।
इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने आईपीएल 2020 की विजेता टीम के रूप में अपनी पहली पसंद बताई है। केविन पीटरसन ने दिल्ली कैपिटल्स टीम के चैंपियन बनने की प्रेडिक्शन की। आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स टीम आईपीएल इतिहास में इकलौती ऐसी टीम है, जो कभी आईपीएल का फाइनल नहीं खेल सकी है।
दिल्ली कैपिटल्स टीम बनेगी आईपीएल 2020 विनर - केविन पीटरसन
आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद टीम आदि के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। वह आईपीएल 2020 के लिए यूएई पहुंच रहे हैं, और अगले 6 दिनों के लिए क्वारंटाइन रहेंगे।
Also Read - IPL 2020 में फैंस का इस तरह होगा इंतजाम, खाली नहीं लगेगा स्टेडियम
आईपीएल 2020 का पहला मैच 19 सितम्बर से चेन्नई और मुंबई के बीच खेला जाएगा। केविन पीटरसन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की, और बताया कि उनको लगता है कि आईपीएल 2020 की ट्रॉफी इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने नाम रहेगी।
दिल्ली कैपिटल्स टीम इस बार आईपीएल की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है। टीम में शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे धुरंधर बल्लेबाज है, वहीं रबाडा और इशांत शर्मा जैसे घातक गेंदबाज। दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2020 में अपना पहला मैच 20 सितम्बर को किंग्स 11 पंजाब के विरुद्ध खेलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS