IPL 2020 : देवदत्त पडीक्कल बने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर, देखिए 2008 से लेकर अब तक किसने जीता है ये खिताब

IPL 2020 : देवदत्त पडीक्कल बने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर, देखिए 2008 से लेकर अब तक किसने जीता है ये खिताब
X
Devdutt Padikkal : देवदत्त पडिक्कल के लिए आईपीएल 2020 पहला सीजन था, और इस वर्ष ही उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सभी को प्रभावित किया। देवदत्त पडिक्कल ने आरसीबी के लिए ओपन किया, और 124 की स्ट्राइक रेट से 473 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल आईपीएल 2020 इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर रहे।

कोरोना काल में यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 का समापन हो गया है, रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का पांचवा टाइटल अपने नाम कर लिया है। मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरी बार आईपीएल खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया है। मुंबई इंडियंस ने दुबई में खेले गई फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से करारी मात दी।

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 68 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, और पहले ऐसे कप्तान भी बन गए जिन्होंने आईपीएल फाइनल में 2 हाफ सेंचुरी लगाई हो। हर वर्ष की तरह इस साल ही आईपीएल इमर्जिंग प्लेयर के रूप में एक प्लेयर उभरकर सामने आया, और इस वर्ष इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब आरसीबी के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को गया।

देवदत्त पडिक्कल बने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2020

देवदत्त पडिक्कल के लिए आईपीएल 2020 पहला सीजन था, और इस वर्ष ही उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सभी को प्रभावित किया। देवदत्त पडिक्कल ने आरसीबी के लिए ओपन किया, और 124 की स्ट्राइक रेट से 473 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से आईपीएल 2020 में 5 अर्धशतक भी लगे, जो कई मौकों पर मैच विनिंग पारी रही। ना सिर्फ बल्ले से बल्कि फील्डिंग में भी देवदत्त पडिक्कल ने फैंस और एक्सपर्ट को प्रभावित किया।

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर Emerging Player Of The Years

2008: S Goswami

2009: Rohit Sharma

2010: S Tiwary

2011: Iqbal Abdulla

2012: Mandeep Singh

2013: S Samson

2014: Axar Patel

2015: S Iyer

2016: Mustafizur

2017: B Thampi

2018: R Pant

2019: S Gill

2020: DEVDUTT PADIKKAL

Tags

Next Story