क्यों धनश्री वर्मा ने पति युजवेंद्र चहल को किया ट्रोल?, देखें वीडियो

क्यों धनश्री वर्मा ने पति युजवेंद्र चहल को किया ट्रोल?, देखें वीडियो
X
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अमेरिकन कॉमेडी शो Friends: The Reunion का ऑफिशियल ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया। जिसपर उन्हें पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma) ने ट्रोल कर दिया।

अमेरिकन मशहूर कॉमेडी शॉ (American Comedy Show) 'Friends: the Reunion' का ऑफिशियल ट्रेलर (Official trailer) हाल ही में लॉन्च हुआ है। वहीं इसे लेकर फैंस भी काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media account) पर इसका था। वहीं भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) ने भी इस कॉमेडी शो का ट्रेलर इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Story) पर शेयर किया। लेकिन पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने इसके लिए चहल को ट्रोल (Troll) कर दिया। दोनों का मजेदार वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर आपकी भी हंसी नहीं रूकेगी।

बता दें कि धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चहल का वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्हें चहल से ये पूछते सुना जा सकता है कि तुमने कॉमेडी शो फ्रेंड्स का ट्रेलर शेयर तो किया है। लेकिन क्या इसका एक भी एपिसोड बराबर से देखा है?। इसके जवाब में चहल ने कहा कि हां, पूरा शो देखा है। लेकिन धनश्री को ये समझते देर नहीं लगी कि चहल झूठ बोल रहे हैं। तो उन्होंने इस लेग स्पिनर की चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ नहीं देखा है।

धनश्री ने चहल पर चुटकी ली

धनश्री ने वीडियो में आगे खुलासा किया कि युजवेंद्र को फ्रेंड्स देखने के लिए मनाने में उनकी उम्र बीत गई और अब वो इस शो के बारे में इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर कर रहे हैं। उन्होंने कैमरा चहल के चेहरे पर जूम करते हुए कहा कि यही वो चेहरा है जो फ्रेंड्स शो की स्टोरीज डाल रहा है, लेकिन इसका एक भी एपिसोड नहीं देखा है। उन्होंने चहल से इस शो के चार किरदारों के नाम बताने को कहा। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि फ्रेंड्स में नाम नहीं होते हैं।

बता दें कि धनश्री ने हाल ही में चहल की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की जर्सी पहनकर डांस किया था। हालांकि, इस वीडियो पर फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया था। एक फैन ने तो लिखा कि धनश्री, आईपीएल खत्म हो चुका है। वहीं एक फैन ने तो ये पूछ लिया कि क्या ये चहल की जर्सी है?। बता दें युजवेंद्र चहल आईपीएल 2021 में खेले थे, जहां टीम ने तो अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके। चहल ने 14वें सीजन में 7 मैचों में 4 ही विकेट लिए।

Tags

Next Story