Birthday Special: Dinesh Karthik के पिता भी थे क्रिकेटर, उन्होंने ही दी थी बेटे को क्रिकेट कोचिंग

Birthday Special: Dinesh Karthik के पिता भी थे क्रिकेटर, उन्होंने ही दी थी बेटे को क्रिकेट कोचिंग
X
Dinesh Karthik Birthday : दिनेश कार्तिक के पिता ने उनको कड़ी ट्रेनिंग दी, इसी वजह से आज दिनेश कार्तिक इंटरनेशनल क्रिकेटर बन पाए। दिनेश कार्तिक ने एमएस धोनी के रहते हुए भी क्रिकेट जगत में एक अच्छा मुकाम हासिल किया।

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आज अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। दिनेश कार्तिक का जन्म 1 जून 1985 को तमिलनाडु में हुआ था। दिनेश कार्तिक भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में सबसे मजाकिया क्रिकेटर हैं, और उनकी बॉन्डिंग हर क्रिकेटर के साथ फिट बैठती है। अपनी कई पारियों से भारतीय क्रिकेट टीम को जीत दिलाने वाले दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट में अपना करियर (Dinesh Karthik Cricket Career) बनाने के बारे में अपने पिता को देखकर सोचा। दिनेश कार्तिक के पिता क्रिकेटर (Dinesh Karthik Father) थे, और दिनेश कार्तिक को भी कोचिंग उन्ही के पिता ने दी थी।

दिनेश कार्तिक के पिता ने दी थी कोचिंग

दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट खेलना 10 साल की उम्र में शुरू किया, इससे पहले वह कुवैत में थे जहां उनके पिता काम किया करते थे। दिनेश कार्तिक की पढ़ाई भी कुवैत और फिर भारत में हुई। दिनेश के पिता कृष्ण कुमार चेन्नई के लिए फर्स्ट डिवीजन क्रिकेटर थे, और उन्होंने अपने बेटे को भी कोचिंग दी। लेकिन उनके पिता चाहते थे कि बेटा दिनेश कार्तिक भी मेरी तरह स्ट्रगल नहीं करें, बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले।

इसी वजह से दिनेश कार्तिक के पिता ने उनको कड़ी ट्रेनिंग दी, इसी वजह से आज दिनेश कार्तिक इंटरनेशनल क्रिकेटर बन पाए। दिनेश कार्तिक ने एमएस धोनी के रहते हुए भी क्रिकेट जगत में एक अच्छा मुकाम हासिल किया। दिनेश कार्तिक ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 94 एकदिवसीय मैच और 26 टेस्ट मैच खेले हैं। दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए 32 टी20 मैच खेले हैं।

आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन

दिनेश कार्तिक आईपीएल में भी शानदार खेल की बदौलत जाने जाते हैं। दिनेश कार्तिक ने कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए कप्तानी भी की, दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में कुल 182 मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने 3654 रन बनाए हैं।

Tags

Next Story