घरेलू क्रिकेटरों के लिए खुशखबरी, BCCI बढ़ाने जा रहा खिलाड़ियों की दोगुनी फीस

खेल। कोरोना (Coronavirus) के कारण घरेलू टूर्नामेंट (Domestic Tournaments) स्थगित होने के कारण घरेलू क्रिकेटरों (Domestic Players) को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) इन खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति को सुधारने की राह में काम कर रहा है। और बोर्ड अब उन खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। दरअसल बीसीसीआई घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस दोगुना बढ़ाने जा रहा है। बता दें कि क्रिकेट बोर्ड पहले भी कह चुका है कि घरेलू टूर्नामेंट को हुए नुकसान की भरपाई के लिए वह फीस में बढ़ोत्तरी करेगा।
अनुभव के आधार पर फीस तय
वहीं कहा जा रहा है कि खिलाड़ियों की मैच फीस उनके अनुभव के आधार पर तय होगी। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड ने खिलाड़ियों की एक दिन की मैच फीस 60 हजार रुपये तक करने का प्रस्ताव रखा है। साथ ही बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली औ सचिव जय शाह इस मुद्दे पर मीटिंग कर सकते हैं। इसमें जल्द से जल्द इस पर फैसला लिया जा सकता है।
दोगुनी हो सकती है फीस
साथ ही बता दें कि जिन खिलाड़ियों ने ज्यादा मैच खेले हैं उनकी सैलरी में बढ़ोत्तरी हो सकती है। वहीं जिन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में 20 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं उनकी एक दिन की मैच फीस 35 हजार से बढ़ाकर 60 हजार हो सकती है। ऐसे में बीसीसीआई उनकी मैच फीस 25 हजार तक बढ़ा सकता है। लेकिन जिन खिलाड़ियों ने 20 से कम मैच खेले हैं उन्हें हर महीने 45 हजार रुपए फीस के रूप में दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना के कारण ही रणजी ट्रॉफी सहित कई घरेलू टूर्नामेंट स्थगित कर दिए गए थे। जिस कारण घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति पर काफी असर पड़ा था और उन्हें इस दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS