Don Bradman : ऑस्ट्रेलिया ही नहीं दुनिया भर में इस बात को लेकर मशहूर थे डॉन ब्रैडमैन

Don Bradman Died : डोनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन (Donald George Bradman) क्रिकेट इतिहास में सदैव अमर रहेंगे। सर डॉन ब्रैडमैन नाम से मशहूर ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर का निधन 25 फरवरी 2001 को हुआ था। डॉन ब्रैडमैन का निधन 92 वर्ष की आयु में ऑस्ट्रेलिया के केंसिंग्टन पार्क शहर में हुआ था। डॉन ब्रैडमैन शानदार बल्लेबाज थे और कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए थे जिन्हे लम्बे समय तक नहीं तोडा जा सकता था। डॉन ब्रैडमैन की गिनती महानतम क्रिकेटरों में होती है।
डॉन ब्रैडमैन 300 (Sir Don Bradman 300)
डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के विरुद्ध 11 जुलाई 1930 को टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाकर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। डॉन ब्रैडमैन से पहले सिर्फ इंग्लैंड के एंडी (325) ने ही तिहरा शतक लगाया था। डॉन ब्रैडमैन दुनिया भर में अपनी बल्लेबाजी को लेकर प्रसिद्ध थे। डॉन ब्रैडमैन के सामने अच्छे अच्छे गेंदबाजों की हालत खराब हो जाती थी।
डॉन ब्रैडमैन ने 334 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया जिसे तीन साल बाद इंग्लैंड के वेली हेमंड (336) ने तोडा था। डॉन ब्रैडमैन ने करीब चार साल बाद एक बार फिर तिहरा शतक लगाया और वो पारी भी उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध ही खेली थी।
डॉन ब्रैडमैन करियर (Sir Don Bradman Career)
सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर की शुरुआत 1928 में की थी। डॉन ब्रैडमैन ने अपने 20 साल के क्रिकेट करियर में 52 मैच खेले थे। 80 इनिंग में सर डॉन ब्रैडमैन ने 6996 रन बनाए थे। अपने करियर में सर डॉन ब्रैडमैन ने 29 बार सेंचुरी जड़ी थी और 13 बार हाफ सेंचुरी लगाई थी। सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर में 12 बार दोहरा शतक लगाया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS