भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने गाइड बनकर डोनाल्ड ट्रंप को दिखाया ताजमहल!

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने गाइड बनकर डोनाल्ड ट्रंप को दिखाया ताजमहल!
X
मोटेरा स्टेडियम में भव्य प्रोग्राम के बाद डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सात अजूबों में पहले नंबर पर आने वाले ताज महल को देखने पहुंचे। ताज महल दिखाने के लिए वहां एक गाइड मौजूद रहा जिसको देखकर कई यूजर्स को भारतीय क्रिकेटर लोकेश राहुल की याद आ गई।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय भारत दौरे पर हैं। डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी और बेटी के साथ दो दिवसीय दौरे पर आज गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे थे। डोनाल्ड ट्रंप ने साबरमती आश्रम के दर्शन किए फिर वहां से सीधे मोटेरा स्टेडियम पहुंचे। जहां डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए नमस्ते ट्रंप प्रोग्राम का आयोजन किया गया था।

मोटेरा स्टेडियम में भव्य प्रोग्राम के बाद डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताज महल को देखने के लिए उत्तर प्रदेश के आगरा पहुंचे। डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और उनकी बेटी इवांका ट्रंप ने भी ताजमहल का दीदार किया। डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप को वहां मौजूद गाइड ने घुमाया।

डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप ताजमहल देखने पहुंचे

डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप को ताज महल दिखाने के लिए वहां एक गाइड मौजूद रहा जिसको देखकर कई यूजर्स को भारतीय क्रिकेटर लोकेश राहुल की याद आ गई। दरअसल उस गाइड का हुलिया यूजर्स को के एल राहुल की तरह दिखाई दिया जिसके बाद यूजर्स से सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम बनाए और शेयर किए।

इंस्टाग्राम के एक यूजर्स ने लिखा कि भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज जो किसी भी पोजीशन में बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। ये (के एल राहुल) आल राउंडर बल्लेबाज भारत के लिए टूर गाइड का भी काम करता है।

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है लेकिन के राहुल टेस्ट सीरीज में न होने की वजह से वापस भारत लौटे चुके हैं और इस समय मुंबई में हैं। के एल राहुल एक महान बल्लेबाज है जो पिछले कई मैचों में विकेट कीपिंग में भी खुद को साबित कर चुके हैं। के एल राहुल आईपीएल में भी धमाकेदार अंदाज में खेलते हैं। के एल राहुल आईपीएल में किंग्स 11 पंजाब की ओर से खेलते हैं।

Tags

Next Story