Asia Cup: भारतीय टीम ने सिर्फ 32 गेंदों पर हासिल किया लक्ष्य, श्रेयंका ने झटके पांच विकेट

टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हांगकांग की टीम 5 रन के कुल स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद हांगकांग का स्कोर 19 रन तक पहुंचा था। अब श्रेयंका गेंदबाजी करने आती हैं और फिर हांगकांग के विकेट पतझड़ के पत्तों की तरह गिरते चले जाते हैं। हांगकांग की ओपनर मारिको हिल ने आस अधिक 14 रन बनाए, जबकि चार खिलाड़ी शून्य रन पर आउट हो जाते हैं। टीम की लेग स्पिनर पार्श्वी चोपड़ा और लेफ्ट हैंड स्पिनर मन्नत कश्यप ने 2-2 लिए।
3️⃣ Overs
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 13, 2023
1️⃣ Maiden
2️⃣ Runs
5️⃣ Wickets
For her outstanding bowling display, @shreyanka_patil bagged the Player of the Match award as India 'A' sealed a comprehensive win over Hong Kong 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/vG0hagfIBr#WomensEmergingTeamsAsiaCup | #ACC pic.twitter.com/7UTRtO7Tcd
32 गेंदों में भारत ने जीता मैच
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने यह मैच मात्र 32 गेंदों में यह मैच जीत लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से तृषा गोंगडी ने नाबाद 19 और उमा छेत्री ने नाबाद 16 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। हालांकि, टीम की कप्तान श्वेता सेहरावत 4 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गई थीं।
Also Read: CSK के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने गर्लफ्रेंड नाभा संग लिए सात फेरे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS