ENG Vs WI Live : वेस्ट इंडीज का पलड़ा भारी, जीत के लिए मिला 200 रनों का लक्ष्य

ENG Vs WI Live : वेस्ट इंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवे दिन वेस्ट इंडीज का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। आखिरी दिन शुरूआती 2 विकेट चटकाने के बाद अब विंडीज के बल्लेबाजों को जीत के लिए 200 रन बनाने हैं।
विंडीज टीम ने चौथे दिन के आखिरी समय में अच्छी गेंदबाजी की, और लगातार विकेट चटकाएं। वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने चौथे दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट चटकाया, जो मैच में टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
Also Read - MS Dhoni की टेस्ट सफलता के पीछे गौतम गंभीर ने लिया इस गेंदबाज का नाम
आज वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजी की परीक्षा होगी, क्योंकि इंग्लैंड गेंदबाज जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर बाजी को कभी भी पलट सकते हैं। वेस्ट इंडीज को रन चेस करने के साथ विकेट भी संभाले रखना होगा, क्योंकि अच्छी गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड मैच ड्रा ही नहीं बल्कि जीत भी सकती है।
STUMPS: #MenInMaroon on 🔥 towards the end of day picking up 5️⃣ wickets in the last session
— Windies Cricket (@windiescricket) July 11, 2020
Can't wait for Day 5️⃣ to see a WI victory🤞#ENGvWI #WIReady pic.twitter.com/mPdhSts2dp
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS