Eng Vs Aus : इंग्लैंड ने जारी की अपनी टीम लिस्ट, बाहर हुए खिलाड़ी जल्द हो सकेंगे IPL में शामिल

Eng Vs Aus : इंग्लैंड ने जारी की अपनी टीम लिस्ट, बाहर हुए खिलाड़ी जल्द हो सकेंगे IPL में शामिल
X
Eng Vs Aus 2020 : क्रिस जॉर्डन आईपीएल 2020 में 8 सितम्बर के बाद से अवलेबल रहेंगे, और शुरुआत से किंग्स 11 पंजाब टीम में शामिल रहेंगे। इयोन मॉर्गन के हाथों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की वनडे और टी20 की कप्तानी रहेगी। आइए आपको बताते हैं कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम में किस-किस प्लेयर को जगह दी गई है।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 4 सितम्बर को पहला टी20 मुकाबला होगा, जो कोरोनावायरस के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा जबकि इंग्लैंड तीसरे देश की मेजबानी करेगा। इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ सीरीज खेल चुका है।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन टी20 मैचों की सीरीज और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड टीम में तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को टी20 में तो जगह दी गई है, लेकिन वह वनडे सीरीज से बाहर है।

इस तरह क्रिस जॉर्डन आईपीएल 2020 में 8 सितम्बर के बाद से अवलेबल रहेंगे, और शुरुआत से किंग्स 11 पंजाब टीम में शामिल रहेंगे। इयोन मॉर्गन के हाथों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की वनडे और टी20 की कप्तानी रहेगी। आइए आपको बताते हैं कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम में किस-किस प्लेयर को जगह दी गई है।

Also Read - पाकिस्तानी फैन ने कहा IPL खेलते हो लेकिन पाकिस्तान में नहीं, न्यूजीलैंड प्लेयर ने दिया ऐसे जवाब

इंग्लैंड क्रिकेट टी20 टीम - Eoin Morgan (C), Jos Buttler, Moeen Ali, Jonny Bairstow, Tom Banton, Sam Billings, Dawid Malan, Joe Denly, Sam Curran, Tom Curran, Jofra Archer, Mark Wood, Chris Jordan and Adil Rashid

इंग्लैंड क्रिकेट ODi टीम - Eoin Morgan (C), Jos Buttler, Joe Root, Moeen Ali, Jofra Archer, Jonny Bairstow, Tom Banton, Sam Billings, Sam Curran, Tom Curran, Adil Rashid, Chris Woakes and Mark Wood

Tags

Next Story