T20 World Cup: पीटरसन ने भारत-पाकिस्तान को लेकर की भविष्यवाणी, बोले- इन 2 खिलाड़ियों का होगा टी-20 विश्व कप में दबदबा

खेल। टी-20 विश्व कप 2021 का सफर जारी है। अब तक खेले गए सभी मुकाबले बेहद ही रोमांचकरी रहे हैं। कुछ फैन्स को कुछ टीमों ने अपने खराब प्रदर्शन से निराश किया है, तो वहीं कुछ टीमें फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी। हालांकि, देखा जाए तो यूएई के मैदानों पर अभी तक बल्लेबाजों की ओर से खासा कमाल देखने को नहीं मिला हैं, तो वही टूर्नामेंट में गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला है। हालांकि, कुछ बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए सूझबूझ भरी पारी भी खेली, और अपनी टीम को आगे लेकर गए। टूर्नामेंट अभी लंबा चलना है ऐसे में यह कहना बड़ा ही मुश्किल है कि कौनसी टीम का बल्लेबाज रनों का अंबार खड़ा करेगा और कौन सा गेंदबाज सर्वाधिक विकेट लेने में कामयाब रहेगा। हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज पीटरसन ने भविष्यवाणी करते हुए ऐसे 2 खिलाड़ियों का नाम बताया है, जो टी-20 क्रिकेट में गेंद और बल्ले के साथ इस विश्व कप में शीर्ष पर रहने वाले हैं।
पीटरसन इस भारतीय बल्लेबाज का लिया नाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीटरसन ने बताया कि इस टी-20 विश्व कप 2021 टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित के बल्ले से देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा, रोहित शर्मा हर फॉर्मेट में शानदार खेलने वाले बल्लेबाजों में से एक है, और हर कंडिशंस में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। हम सभी जानते हैं, रोहित शर्मा बेहद अच्छे बल्लेबाज हैं, और वह इनिंग की शुरुआत में शानदार बल्लेबाजी करना जानते है। मुझे खुद पर भरोसा है कि मेरी यह बात एकदम सटीक साबित होगी।
पीटरसन के मुताबिक ये तेज गेंदबाज चटका सकता है ज्यादा विकेट
पीटरसन के मुताबिक पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी इस टी-20 विश्व कप 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहेंगे। उन्होंने कहा, अफरीदी नई गेंद के साथ कमाल की बॉलिंग करते हैं और बल्लेबाजों पर हावी रहते हैं। उनके मुताबिक अफरीदी टीमों के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकते है। पीटरसन ने बताया कि मैक्सवेल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहेंगे। इसके पीछे का कारण है, मैक्सवेल का आईपीएल 2021 में लाजवाब प्रदर्शन रहा था और वह टीम को इस टूर्नामेंट में आगे लेकर जाएंगे में ऐसी उम्मीद कर रहा हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS