Aus Vs Eng : इन गलतियों की वजह से हारा ऑस्ट्रेलिया, सीरीज भी गवाई

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की, और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी पर उतरी, पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम मात्र 157 रन बना सकी।
158 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 6 गेंदें शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया, इसमें विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने मैच विनिंग पारी खेली। जोस बटलर ने 54 गेंदों में नाबाद 77 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच आखिरी टी 20 मुकाबला 8 सितम्बर को खेला जाएगा।
स्टीव स्मिथ रन आउट
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने विफल सी साबित हुई, और एरोन फिंच को छोड़कर कोई बल्लेबाज गेंदों को अच्छे से हिट नहीं कर पा रहा था। पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले डेविड वार्नर इस मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए, उन्हें तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने विकेट के पीछे कैच आउट करवाया।
मार्कस स्टोइनिस ने अच्छे शॉट खेले, लेकिन एक साधारण गेंद पर अजीबो गरीब शॉट खेलकर वह भी पवेलियन लौट गए। पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को देखकर लगा कि आज वह अच्छी फॉर्म में हैं, उन्होंने 1 चौका और 1 चक्का जड़ा। लेकिन अगली गेंद पर सिंगल लेने के चक्कर में रन आउट हो बैठे।
Also Read - 10 नवंबर को नहीं होगा आईपीएल 2020 का फाइनल? फाइनल की तारीख का एलान अभी नहीं
एडम जम्पा गेंदबाजी
केन रिचर्डसन की जगह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में शामिल हुए एडम जम्पा की गेंदों को इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खूब धोया। एडम जम्पा न स्विंग करवा पा रहे थे, और न ही उनकी गेंदों पर किसी बल्लेबाज को कोई परेशानी हो रही थी। एडम जम्पा का प्रदर्शन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी चिंता बना हुआ होगा। वहीं राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन से परेशान तो जोस बटलर के प्रदर्शन से खुश हुए होंगे। जोस बटलर पहले पाकिस्तान के विरुद्ध टेस्ट में, और अब ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टी20 में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS