ENG vs SA : साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की T20 और ODI टीम का एलान

इंग्लैंड क्रिकेट टीम कुछ दिनों में साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी, जहां साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे और 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का एलान किया है, इसमें इंग्लैंड टी 20 क्रिकेट टीम और वनडे टीम का एलान किया गया है।
दोनों टीमों के लिए इयोन मॉर्गन के हाथों में कप्तानी रहेगी, वहीं दोनों फॉर्मेट में बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में जोस बटलर शामिल रहेंगे। इंग्लैंड टीम में शामिल प्लेयर्स लिस्ट के बाद इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज का फुल शेड्यूल दिया गया है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम टी 20 : इयोन मॉर्गन, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स, मोईन अली, सैम करन, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, रीस टोप्ले, मार्क वुड, आदिल राशिद
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ODI : इयोन मॉर्गन, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जो रुट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, मोईन अली, लेविस ग्रेगोरी, टॉम करन, क्रिस वॉक्स, आदिल राशिद, रीस टोप्ले, ओली स्टोन, मार्क वुड
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका टी 20 शेड्यूल
27 नवंबर, 2020 (न्यूलैंड्स पार्क)
29 नवंबर, 2020 (बोलैंड पार्क)
01 दिसम्बर, 2020 (न्यूलैंड पार्क)
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका वनडे शेड्यूल
04 दिसम्बर, 2020 (न्यूलैंड्स पार्क)
06 दिसम्बर, 2020 (बोलैंड पार्क)
09 दिसम्बर, 2020 (न्यूलैंड्स पार्क)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS