Coronavirus : इंग्लैंड क्रिकेटर Alex Hales ने किया अपनी हेल्थ को लेकर बड़ा खुलासा

Coronavirus : इंग्लैंड के क्रिकेटर एलेक्स हेल्स (Alex Hales) को लेकर सुबह से खबरें चल रही थी कि उन्हें कोरोना वायरस ने अपनी जकड़ में ले लिया है। सोशल मीडिया पर रमीज राजा (पाकिस्तानी कॉमेंटेटर) का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा जा रहा था, कि पाकिस्तान सुपर लीग खेलने आए एलेक्स हेल्स में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे जिसके बाद पीएसएल स्थगित कर दी गई।
अब इंग्लैंड के इस क्रिकेटर (एलेक्स हेल्स) ने एक स्टेटमेंट जारी इस बात पर चुप्पी तोड़ी है। आपको बता दें कि एलेक्स हेल्स पाकिस्तान सुपर लीग में थे और कराची किंग्स की टीम में शामिल थे, और कोरोना वायरस के फैलने के चलते वो वापस स्वदेश लौट आए थे। चलिए जानते हैं एलेक्स हेल्स ने इस खबर पर क्या प्रतिक्रिया दी है।
एलेक्स हेल्स (Alex Hales) लौटे स्वदेश
इंग्लैंड के एलेक्स हलेस ने स्टेटमेंट जारी कर कहा कि जिस तरह से उनके बारे में क्रिकेट जगत और पूरी दुनिया में खबरें चल रही है उसके बाद मुझे लगता है कि इन सब पर मुझे अपनी सफाई देनी चाहिए। एलेक्स हेल्स ने लिखा कि कोरोना वायरस महामारी घोषित होने के बाद अन्य ओवरसीज खिलाडियों की तरह मै भी पाकिस्तान सुपर लीग छोड़कर स्वदेश लौट आया, मुझे एहसास हुआ कि मुझे अपनी फॅमिली के साथ होना चाहिए।
An update on my situation, stay safe everyone pic.twitter.com/8mDPOBGmI8
— Alex Hales (@AlexHales1) March 17, 2020
एलेक्स हेल्स ने लिखा कि शनिवार को जब मै लंदन लौटा तब मै एक दम फिट था, और मुझ में कोरोना से जुड़े कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे थे। जब मै रविवार को सुबह उठा तब मैंने हल्का बुखार महसूस किया, सलाह के बाद मैंने खुद को होम आइसोलेशन में रखा हुआ है, अभी मुझे हल्की सूखी खांसी भी है। अभी तक इस स्थिति के अनुसार कोरोना वायरस टेस्ट की जरुरत नहीं है, और आगे जैसा भी होता है मै आपको अपडेट करूंगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS