England में शुरू होगी क्रिकेट प्रैक्टिस, हर गेंदबाज को मिलेगी अलग गेंद

England में शुरू होगी क्रिकेट प्रैक्टिस, हर गेंदबाज को मिलेगी अलग गेंद
X
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड भी अपने देश में क्रिकेट प्रैक्टिस शुरू करने जा रहा है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के निदेशक जाइल्स ने कहा कि सुरक्षा के साथ क्रिकेट अभ्यास को शुरू किया जा सकता है। इंग्लैंड के ये 30 क्रिकेटर्स 11 काउंटी मैदानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अभ्यास करेंगे, और इस अभ्यास में प्रत्येक गेंदबाज के लिए अलग गेंद उपलब्ध की जाएगी।

कोरोनावायरस के कारण (Due To Coronavirus) पिछले 2 महीनों से अंतर्राष्ट्रीय (International Cricket) और घरेलु क्रिकेट स्थगित है, लेकिन अब कुछ देश अपने यहां क्रिकेट प्रैक्टिस (Cricket Practice Start) शुरू करने जा रहा है। क्रिकेट बोर्ड सुनिश्चित करेगा कि अभ्यास सत्र में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing In Cricket), और क्रिकेटर्स की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) भी अपने देश में क्रिकेट प्रैक्टिस शुरू करने जा रहा है।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण 1 जुलाई तक सभी क्रिकेट गतिविधियों को स्थगित कर दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket Resume After Coronavirus) में वापसी को लेकर 30 क्रिकेटर्स को तैयार रखेगा ताकि क्रिकेट शुरू होने पर क्रिकेटर्स इंटरनेशनल मैच के लिए तैयार रहें।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के निदेशक जाइल्स ने कहा कि सुरक्षा के साथ क्रिकेट अभ्यास को शुरू किया जा सकता है। इंग्लैंड के ये 30 क्रिकेटर्स 11 काउंटी मैदानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ (Cricket Practice During Lockdown) अभ्यास करेंगे, और इस अभ्यास में प्रत्येक गेंदबाज के लिए अलग गेंद उपलब्ध की जाएगी।

हर गेंदबाज के लिए होगी अलग गेंद

इंग्लैंड में शुरू हो रही इस प्रैक्टिस सेशन के लिए प्रत्येक गेंदबाज को अलग गेंद बॉक्स दिया जाएगा, गेंदबाज सिर्फ अपनी ही गेंद से गेंद डाल सकते हैं। वहीं गेंदबाजी खत्म करने के बाद गेंदबाज को अपनी गेंदें किट बैग में रखनी होगी, और इन नियमों का पालन सख्ती से करना होगा। अगले हफ्ते से सिर्फ गेंदबाजों के लिए ही प्रैक्टिस शुरू हो रही है, जबकि इसके करीब 2 हफ्तों बाद बल्लेबाजों के लिए भी प्रैक्टिस सेशन शुरू होगा।

Also Read- Virat Kohli ने चहल को फिर कहा जोकर, कहा- मुझे लगा चहल के पीछे कुत्ते पड़ गए थे- देखें वीडियो

आपको बता दें कि इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए अभ्यास सत्र में 4 गेंदबाजों के लिए एक कोच होगा, और कोच से बात करते हुए गेंदबाजों को उचित दूरी बनाए रखनी होगी। प्रैक्टिस के दौरान कोई भी क्रिकेटर कुछ सामान देने के लिए एक दूसरे के नजदीक नहीं जाएंगे।

अभ्यास को लेकर क्रिकेटर्स को दिए गए निर्देश

अभ्यास के लिए आने वाले क्रिकेटर्स को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि आपको प्रैक्टिस के दौरान और उसके बाद क्या करना है। इसमें क्रिकेटर्स को कार से ट्रेवल करना, नियमित रूप से हाथ धोना, स्वयं की पानी की बोतल साथ रखना आदि निर्देश दिए गए हैं। प्रैक्टिस के बाद घर लौट कर क्रिकेटर्स को नहाने को लेकर भी कहा गया है। यहां क्रिकेटर्स को प्रैक्टिस के दौरान साथी खिलाड़ियों और कोच के साथ कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाए रखनी होगी।

Tags

Next Story