इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बनेंगे ऑस्ट्रेलिया के नए सीईओ, पद की दौड़ में सबसे आगे

अभी कुछ दिनों पहले ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia CEO) के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने अपने पद से इस्तीफा दिया है, इसके बाद निक हॉकले को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नए सीईओ (Cricket Australia New Ceo) को नियुक्त कर सकता है, और इसमें सबसे आगे इंग्लैंड (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान का नाम सामने आ रहा है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रू स्ट्रॉस (Andrew Strauss England) ऑस्ट्रेलिया के नए सीईओ बन सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के एक क्रिकेट राइटर पेटर ने अपने लेख में इसका जिक्र किया है। ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट के इस बड़े पद पर एंड्रू स्ट्रॉस के नाम पर मिक्स प्रतिक्रिया है, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया फैंस के चहेते क्रिकेटर्स में शामिल नहीं हैं।
एंड्रू स्ट्रॉस इससे पहले 2015 में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड में डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट पद पर नियुक्त किए गए थे। स्ट्रॉस ने 2018 में इस पद से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि वह अपनी पत्नी के साथ वक्त गुजरना चाहते थे। उनकी पत्नी की उसी वर्ष मौत भी हो गई थी, वह लंग कैंसर से जूझ रही थी।
एंड्रू स्ट्रॉस क्रिकेट करियर
एंड्रू स्ट्रॉस ने इंग्लैंड की ओर से 100 टेस्ट मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने 21 शतकों की मदद से 7037 रन बनाए हैं। स्ट्रॉस ने 127 वनडे मैचों में 4205 रन बनाए हैं।एंड्रू स्ट्रॉस ने इसके आलावा 4 टी20 मुकाबले भी खेले, इस फॉर्मेट में उन्होंने कुल 73 रन बनाए। एंड्रू स्ट्रॉस ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 2012 में खेला था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS