केविन पीटरसन हुए जडेजा के मुरीद, कहा- युवा क्रिकेटर करें सुपरस्टार को कॉपी

खेल। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) इस समय लंदन (London) में क्वारंटीन (Quartine) में है। भारतीय टीम को इंग्लैंड (England) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेलना है। उसके बाद उसे इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेलनी है। वहीं भारतीय टीम के साथ स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) भी शामिल हैं। रवींद्र जडेजा दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स (All rounder) में गिने जाते हैं। उनकी फील्डिंग का हर की कोई मुरीद है। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England team) के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin pietersen) ने भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ की है। साथ ही उन्होंने युवा क्रिकेटरों से जडेजा की ओर देखने की सलाह दी है। पीटरसन ने ये भी कहा कि इंग्लैंड को एक अच्छे बाएं हाथ के स्पिनर की जरुरत है, जो न केवल जडेजा की तरह गेंदबाजी करता हो, बल्कि उनकी तरह निचले क्रम में जरुरी रन भी बना सके।
दरअसल पीटरसन ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे निराशा होती है कि इंग्लैंड के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर का बाएं हाथ का स्पिन गेंदबाज नहीं है, जो बल्लेबाजी भी कर सके। रवींद्र जडेजा ने टेस्ट, वनडे और टी20 में भारत के लिए शानदार काम किया है।' साथ ही उन्होंने कहा कि जडेजा ने टेस्ट में 220 और सीमित ओवरों के क्रिकेट में 227 विकेट लिए हैं, लेकिन हाल के मैचों में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भी प्रभावित किया है। साथ ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, 'ECB को बाएं हाथ के स्पिनर को प्राथमिकता देनी चाहिए, उन्हें ऐसे खिलाड़ी में निवेश करने की जरूरत है जो तीनो फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर सके।'
वहीं पीटरसन ने कहा कि अगर आप बच्चे हैं, उभरते हुए खिलाड़ी हैं या काउंटी क्रिकेटर हैं, तो जडेजा को कॉपी करें, जडेजा जो करते हैं उसे कॉपी करें क्योंकि वह एक सुपरस्टार हैं। उन्होंने आगे कहा कि इंग्लैंड की मौजूदा टीम में जैक लीच और डॉम बेस स्पिनर हैं। स्वान और मोंटी पनेसर के संन्यास के बाद इंग्लैंड को एक अच्छे स्पिनर की तलाश है। पीटरसन ने कहा कि लीच और बेस टेस्ट मैच के स्पिनर नहीं हैं। मैंने दो साल पहले भी लिखा था और दुर्भाग्य से, मैं सही था।
रवींद्र जडेजा का क्रिकेट करियर
रवींद्र जडेजा का अंतरराष्ट्रीय करियर बेहतरीन रहा है। जडेजा ने 51 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1954 रन बनाए हैं और 220 विकेट लिए हैं। वहीं, उन्होंने 168 वनडे मुकाबले में 2411 रन बनाए हैं और 188 विकेट अपने नाम किए हैं। जडेजा ने 50 टी20आई मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 217 रन बनाए हैं. उन्होंने 39 विकेट लिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS