कोरोना के बाद पहला वनडे आज, वर्ल्ड कप सुपर लीग का होगा पहला मैच

इंग्लैंड बनाम आयरलैंड (england vs ireland odi) के बीच आज सीरीज का पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला जाना है, जो कोरोनावायरस ब्रेक के बाद खेला जाने वाला पहला वाइट बॉल क्रिकेट मैच होगा। इससे पहले कोरोनावायरस के बीच 13 मार्च को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड ने वनडे मैच खेला था, जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को मात दी थी। उसके बाद अब तक कोई भी अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट मैच नहीं हुआ, आज इंग्लैंड बनाम आयरलैंड के बीच होने वाला क्रिकेट मैच 140 दिनों के बाद खेला जाएगा।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (england cricket team) की कमान इयोन मॉर्गन के हाथों में होगी, वैसे तो आयरलैंड क्रिकेट टीम (ireland cricket team) इंग्लैंड के सामने कमजोर है लेकिन पहले ये टीम कई बड़े उलटफेर कर चुकी है। भारतीय समयनुसार ये मैच शाम साढ़े 6 बजे से खेला जाएगा।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग का पहला मैच
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच खेला जाने वाला ये मैच आईसीसी क्रिकेट सुपर लीग का पहला मैच होगा, जो 2023 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई के तौर पर खेली जा रही है। इसके बाद सभी क्रिकेट टीमों को घरेलु और विदेशी जमीं पर वनडे सीरीज खेलनी है, भारत को छोड़कर सभी टीमें इसमें क्वालीफाई करने के लिए आपस में भिड़ेंगी। मेजबान होने के चलते भारतीय क्रिकेट टीम को इसमें सीधे ही एंट्री मिलेगी, उसके साथ 9 अन्य टीमों को इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS