ENG vs NZ: 9 ओवर में दिए महज 8 रन, 7 विकेट किए अपने नाम फिर भी टीम से बाहर हो सकता है ये क्रिकेटर

खेल। भारतीय टीम विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में न्यूजीलैंड (Newzealand ) के खिलाफ 18 से 22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2021) का ऐतिहासिक खिताबी मुकाबला खेलेगी। लेकिन इससे पहले न्यूजीलैंड मेजबान इंग्लैंड (NZ vs Eng) के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में व्यस्त हैं। वहीं न्यूजीलैंड के लिए इस दो टेस्ट मैचों की सीरीज को टेस्ट चैंपियनशिप के अभ्यास के रूप में माना जा रहा था, मगर पहले ही मैच में टीम की बल्लेबाजी की पोल खुल गई है।
न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा। मगर कप्तान विलियमसन दोनों पारी में ही फ्लॉप रहे। वहीं पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू करने वाले ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ही छाए रहे। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया।
ओली रॉबिन्समन का कमाल
बता दें कि न्यूजीलैंड की पहली पारी में रॉबिन्सन ने पहले 75 रन देकर 4 विकेट लिए, फिर 42 रन की पारी खेली। कीवी टीम की दूसरी पारी में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और दिन का खेल समाप्त होने तक 9 ओवर में महज 8 रन देकर 2 विकेट भी लिए। रॉबिन्सन ने विलियमसन और कॉनवे को दूसरी पारी में अपना शिकार बनाया। वाबजूद इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन पर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 378 रन बनाए, जवाब में इंग्लिश टीम 275 रन पर ही सिमट गई। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 62 रन बना लिए।
टीम से हो सकते हैं बाहर
दरअसल रॉबिन्सन ने पहली पारी में 28 ओवर में 75 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उन्होंने पहली पारी में टॉम लाथम, रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और काइल जैमीसन का विकेट लिया। दूसरी पारी में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से एक बार फिर हर किसी को हैरान कर दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक उन्होंने 9 ओवर फेंके, जिसमें सिर्फ 8 रन दिए और 2 बड़े विकेट भी लिए।
हालांकि इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। इसके पीछे कारण उनका इतिहास है, जो डेब्यू करने के साथ एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दरअसल ओली रॉबिन्सन ( ollie robinson) के 7- 8 साल पुराने पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जहां उन्होंने नस्लवादी और लिंगभेद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। हालांकि वह इस मामले में माफी मांग चुके हैं। साथ ही ऐसी भी खबरें आ रही है कि दूसरे टेस्ट से उन्हें बाहर किया जा सकता है। ईसीबी अभी मामले की जांच कर रहा है और उन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS