Eng Vs Pak: जानिए पहले टेस्ट में पाकिस्तान की प्लेइंग टीम, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (england vs pakistan test series) के बीच पहला टेस्ट मैच कल यानी 5 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (pakistan cricket team) जहां कोरोना के बाद पहला टेस्ट मैच खेलेगी, वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम (england cricket team) ने सीरीज जीत के साथ शुरुआत कर दी है।
हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्ट इंडीज को 2-1 से मात दी है, और अब इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ने को तैयार है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए 16 खिलाड़ियों की सूचि जारी की है, जिसमे बतौर कप्तान अजहर अली शामिल है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में पहले टेस्ट मैच के लिए 16 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, आबिद अली, असद शफीक, फवाद खान, इमाम उल हक, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, सोहैल खान, यासिर शाह।
Also Read - वर्ल्डकप में फेमस हुए सरीम ने पाकिस्तान को दिया सिंपल संदेश
मैनचेस्टर का मौसम
इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज के दौरान बारिश ने कई बार मैच में खलल डाला था। इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश शायद खलल नहीं डाले। मौसम रिपोर्ट के अनुसार मैनचेस्टर में कल बारिश हो सकती है, लेकिन शाम 6 बजे के बाद।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS