Eng Vs Pak: पाकिस्तान 326 पर आल आउट, शान मसूद ने खेली शतकीय पारी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 326 रनों पर आल आउट हो गई। इसमें सलामी बल्लेबाज शान मसूद ने शानदार 156 रन बनाए। इसमें स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर ने सर्वाधिक 3-3 विकेट लिए, वहीं क्रिस वोक्स ने 2 विकेट चटकाए।
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन की शुरआत में ही जेम्स एंडरसन ने बाबर आजम को पवेलियन भेजकर शानदार शुरुआत की है। बाबर आजम आज 69 रनों के स्कोर पर मैदान पर उतरे थे, लेकिन एक रन भी खाते में नहीं जोड़ सके और 69 रनों के स्कोर जो रुट के हाथों कैच आउट हो गए।
कल बाबर आजम ने प्रभावित खेल खेला, और अपना अर्धशतक पूरा किया। बाबर आजम ने अपनी इस पारी में शानदार ड्राइव लगाए, जिसकी इंटरनेट पर खूब चर्चा रही।
Anderson strikes early, Babar goes for 69!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 6, 2020
Pakistan's star batsman edges to Root in the slips, just what England needed to start the day.https://t.co/28m6D4wWP9 | #ENGvPAK pic.twitter.com/N3H5Z4YJ2o
वहीं इंग्लैंड के गेंदबाज बाबर आजम के सामने विफल साबित हुए, हालांकि गेंदबाजों ने मौके बनाए लेकिन खराब फील्डिंग की वजह से इंग्लैंड के कई मौके गवाएं। बाबर आजम आज अपनी पारी 69 रन से आगे बढ़ाएंगे।
Also Read - युएई में 6 दिन से कम का क्वारंटीन चाहती है आईपीएल टीमें
मैनचेस्टर मौसम का हाल
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच पहले दिन का करीब 40 ओवरों का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया, जबकि कल बारिश की संभावना कम ही थी। मैनचेस्टर के मौसम की बात करें तो गुरुवार को भी बारिश मैच के बीच में खलल डाल सकती है, दोपहर ढाई बजे के बाद बारिश हो सकती है, उम्मीद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS