Coronavirus : इंग्लैंड क्रिकेटर वापस स्वदेश लौटे, कोरोना की वजह से टली एक और सीरीज

Coronavirus : इंग्लैंड क्रिकेटर वापस स्वदेश लौटे, कोरोना की वजह से टली एक और सीरीज
X
Coronavirus : इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम के खिलाडियों को श्रीलंका दौरे से वापस बुला लिया है। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच इसी महीने 2 टेस्ट मैच खेले जाने थे, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है।

Coronavirus : कोरोना वायरस के बढ़ते केस के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) ने अपनी टीम के सभी सदस्यों को श्रीलंका से वापस बुला लिया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस से सेफ्टी के चलते यह बड़ा कदम उठाया है।

19 मार्च से श्रीलंका और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला शुरू हो रही थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाडियों को सलाह दी थी कि वो इस दौरे पर श्रीलंका के खिलाड़ी या अन्य किसी शख्स से हाथ न मिलाएं बल्कि अन्य तरह से अभिवादन स्वीकार करेंगे।

WHO ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है, इसके बाद से ही कई क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने खिलाडियों के लिए गाइडलाइन्स जारी की है जिसमें उनको क्या नहीं करना है बताया गया है। कोरोना वायरस के कारण इस समय कई क्रिकेट लीग को पोस्पोन भी किया जा चुका है।

कोरोना वायरस की वजह से भारत में चल रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को भी स्थगित किया जा चुका है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में कई देशों के पूर्व खिलाड़ी खेल रहे थे जिन्हे देखने हजारों की संख्या में दर्शक पहुंच रहे थे। अब ये सेरेस बाद के दिनों में आयोजित की जाएगी।

आईपीएल 2020 भी 15 अप्रैल तक के लिए टला

आईपीएल 2020 को लेकर बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि फिलहाल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया जा रहा है। हालांकि बाद में कोरोना वायरस की स्थिति के अनुसार इसपर दोबारा फैसला लिया जा सकता है कि आईपीएल 2020 को और आगे बढ़ाना है या नहीं। भारत की राजधानी में भी कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया जा चुका है और इसको लेकर स्कूल के बच्चों (जिन बच्चों के एग्जाम है उनको छोड़कर) की छुट्टी कर दी गई है। फुटबॉल लीग आईएसएल के फाइनल मैच में भी दर्शकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है, वहीं भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच के लिए भी दर्शकों की एंट्री पर रोक है।


Tags

Next Story