England Vs West Indies : आज शुरू होगा ऐतिहासिक क्रिकेट मैच, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे लाइव मैच

England Vs West Indies Test Live : कोरोनावायरस के कारण बंद पड़े क्रिकेट को लेकर फैंस थोड़े मायूस थे, लेकिन आज उनके लिए बहुत खुशी का दिन है। आज इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच की शुरुआत होने जा रही है, जी हां वेस्ट इंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच ये मैच इतिहास के पन्नों पर दर्ज किया जाएगा।
क्योंकि कोरोनावायरस ऑउटब्रेक के बाद ये पहला टेस्ट मैच होने जा रहा है, इस मैच में सिर्फ खेलने वाले इन देशों की ही नहीं बल्कि दुनिया भर की नजर होगी। कोरोना से बचाव को लेकर बनाए गए नियमों के बाद इस मैच में कई बदलाव देखने को मिलेंगे, आज के दौर में यह पहली बार होगा जब क्रिकेटर बिना दर्शकों के खेला जाएगा।
इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में गेंदबाजों को लार के उपयोग पर मनाही होगी, वहीं विकेट लेने के बाद जश्न का तरीका भी अलग होगा। इस इतिहास मैच में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व बेन स्टोक्स करेंगे, और वेस्ट इंडीज जेसन होल्डर की कप्तानी में खेलेगा।
बेन स्टोक्स पहली बार बनेंगे कप्तान
इंग्लैंड के लिए आल राउंडर क्रिकेटर बेन स्टोक्स पहली बार टेस्ट कप्तानी करेंगे, क्योंकि कप्तान जो रुट पिता बनने वाले हैं और इस वजह से वह टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। बेन स्टोक्स पर इस सीरीज को जीतने का दबाव भी होगा, क्योंकि ये जीत ऐतिहासिक होने वाली है।
कितने बजे शुरू होगा मैच, कहां होगा लाइव प्रसारण
इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयनुसार साढ़े तीन बजे शुरू होगा। इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज टेस्ट मैच सोनी चैनल पर लाइव प्रसारण होगा, दर्शक लाइव मैच का लुफ्त सोनी लाइव एप (Live Sony Live App) पर भी उठा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS