Eng Vs Wi Test : सीरीज का फाइनल मुकाबला कल से, जोफ्रा आर्चर और एंडरसन की वापसी

Eng Vs Wi Test : सीरीज का फाइनल मुकाबला कल से, जोफ्रा आर्चर और एंडरसन की वापसी
X
Engladn Vs Wi Test : इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए 14 खिलाड़ियों की सूचि जारी की है, इसमें तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के साथ जेम्स एंडरसन और मार्क वुड का नाम भी शामिल है। दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए जोफ्रा आर्चर को फाइनल मैच में मौका दिया जाना मुमकिन है

कोरोनाकाल के बाद शुरू हुई पहली अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट सीरीज का फाइनल मुकाबला कल से शुरू होगा, सीरीज में इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज 1-1 मैच जीतकर बराबर है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम चाहेगी कि दूसरे टेस्ट का प्रदर्शन जारी रखते हुए वेस्ट इंडीज को तीसरे टेस्ट मैच में मात दे और इस ऐतिहासिक सीरीज को जीते तो वहीं वेस्ट इंडीज इस सीरीज में वापसी करते हुए सीरीज को अपने पास बरकरार रखना चाहेगी। इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज का फाइनल मुकाबला शुक्रवार से ओल्ड ट्रैफोर्ड क्रिकेट स्टेडियम मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

जोफ्रा आर्चर और एंडरसन की हुई वापसी

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए 14 खिलाड़ियों की सूचि जारी की है, इसमें तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के साथ जेम्स एंडरसन और मार्क वुड का नाम भी शामिल है। दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए जोफ्रा आर्चर को फाइनल मैच में मौका दिया जाना मुमकिन है, वहीं जेम्स एंडरसन और मार्क वुड में किसी एक खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। इससे पहले कोरोनावायरस के कारण बने नियम को तोड़कर जोफ्रा आर्चर अपने घर चले गए थे, जिसके बाद उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा था।

Also Read - 30 के हुए चहल, रवि शास्त्री शिखर धवन और साथियों ने ऐसे दी बधाई

मैनचेस्टर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

शुक्रवार की बात करें तो मैनचेस्टर में मौसम साफ रहेगा और बारिश होने के आसार ना के बराबर है। इससे पहले शुरुआती दोनों टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश ने टॉस और मैच में देरी हुई थी, लेकिन दोनों ही मैचों में नतीजा निकला है। वेस्ट इंडीज के कप्तान पूरी कोशिश करेंगे कि बल्लेबाजी में कुछ बदलाव करते हुए उसे मजबूत किया जाए।

Tags

Next Story