Eng Vs Wi : शुरूआती ओवरों में गाब्रियल ने पोप का लिया विकेट, शतक से 9 रन दूर रह गए पोप

Eng Vs Wi : शुरूआती ओवरों में गाब्रियल ने पोप का लिया विकेट, शतक से 9 रन दूर रह गए पोप
X
Eng Vs Wi : ओली पोप ने मैच के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी की, और 91 रनों पर नाबाद रहे। ओली पोप अपने शतक से 9 रन दूर है, जो वह दूसरे दिन जल्द ही बना लेंगे वहीं जोस बटलर भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 56 रन पर नाबाद है।

इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच फाइनल टेस्ट मैच शुक्रवार को शुरू हो गया, मैच के पहले ओवर में ही रोच ने पिछले मैच में शतक जड़ने वाले डोमिनिक सिबली को आउट कर इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया। इसके बाद इंग्लैंड के तीसरे विकेट के रूप में बेन स्टोक्स भी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। चौथे विकेट के रूप में बर्न्स 57 रन बनाकर आउट हुए तो लगा मानों वेस्ट इंडीज के गेंदबाज इंग्लैंड को 250 रनों से कम स्कोर पर आल आउट कर देंगे।

लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ओली पोप और जोस बटलर की शतकीय साझेदारी ने वेस्ट इंडीज की मुश्किलें बढ़ा दी। वेस्ट इंडीज के गेंदबाज पूरे दिन इस साझेदारी को तोड़ने में असफल रहे, हालांकि इस बीच दोनों को आउट करने के कई मौके बने लेकिन सभी असफल रहे।

ओली पोप शतक के नजदीक

ओली पोप ने मैच के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी की, और 91 रनों पर नाबाद रहे। ओली पोप अपने शतक से 9 रन दूर है, जो वह दूसरे दिन जल्द ही बना लेंगे वहीं जोस बटलर भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 56 रन पर नाबाद है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम चाहेगी कि टीम का स्कोर 400 से अधिक पहुंचाया जाए और वेस्ट इंडीज के सामने मुश्किलें खड़ी की जाए।

मैनचेस्टर मौसम

इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे मैच के दूसरे दिन मैच पर बारिश का सांया रहेगा, हालांकि मौसम विभाग के अनुसार अधिक बारिश नहीं होगी लेकिन मैच इससे प्रभावित जरूर हो सकता है।

Tags

Next Story