England Vs West Indies : वेस्ट इंडीज ने पूरे किए 100 रन, इंग्लैंड को मिली आज की पहली सफलता

England Vs West Indies : वेस्ट इंडीज ने पूरे किए 100 रन, इंग्लैंड को मिली आज की पहली सफलता
X
England Vs West Indies Test : वेस्ट इंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटके, इसमें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट भी शामिल है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं।

England Vs West Indies Test : वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। वहीं इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज डोमिनिक बेस ने टीम को पहला विकेट दिलाया। डोमिनिक ने शाई होप को स्लिप में खड़े बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट करवाया। कैग ब्रेथवेट ने अपना 18वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, और टीम 204 रनों के स्कोर पर आल आउट हो गई।

वेस्ट इंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटके, इसमें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट भी शामिल है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं।

जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर पर होगी जिम्मेदारी

दूसरे दिन वेस्ट इंडीज बल्लेबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की, वहीं आज इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों का लक्ष्य विंडीज टीम के शुरूआती विकेट जल्द से जल्द लेने की होगी। इंग्लैंड टीम में अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर है। आज वेस्ट इंडीज की पारी ब्रेथवेट और शाई होप शुरू करेंगे।

मौसम रहेगा साफ

पहले दिन बारिश के कारण मात्र 1734 ओवरों का खेल खेला जा सका था, जबकि दूसरे दिन भी लो लाइट की वजह से खेल जल्दी रोकना पड़ा था। मौसम रिपोर्ट के अनुसार आज साउथहैंपटन में मौसम साफ रहेगा हालांकि बीच में बादल आ सकते हैं, लेकिन बारिश होने के आसार बहुत कम हैं बाकी इंग्लैंड के मौसम का मिजाज कभी भी बदल सकता है।

Tags

Next Story